दोस्तों
आप सब को नए साल की शुभकामनाये !!!
नया साल, आपकी ज़िन्दगी में ; बहुत सी खुशियाँ लेकर आये , मेरी दिल से यही दुआ है आप सभी के लिए .. और हाँ मेरे desk से कुछ छोटी छोटी बाते जो शायद आपके जीवन में कुछ काम आये .....
१. अपने आप में तथा अपने ईश्वर में विश्वास रखे !
२. आगाध आस्था , सम्पूर्ण विश्वास और अटूट प्रेम के साथ जीत की भावना भी आपके भीतर जागृत होवे..
३. आपको अपने आप से ही compete करना है और आपको जीत अपने आप पर ही [ अपनी कमियाँ etc . ] पर हासिल करनी होंगी ..
४. इस धरा के बेहतरीन मंत्र सिर्फ तीन है : दोस्ती , प्रेम, आदर !!!
५. खुश रहे , चुटकुले सुनाये , खूब हँसे ...इस planet को आपकी ख़ुशी की आवश्यकता है ..
६. और अंत में अपना १०० % देवे ...हमेशा .. चाहे वो देश हो , company हो , समाज हो , या घर हो ....अपना output आप हमेशा सर्वश्रेष्ट देने की कोशिश करे..
आपको फिर से नव वर्ष की ढेर सारी बधाई !!
आपका
विजय
+91 9849746500
1. My blog on shri shirdi saibaba : http://shrisaibabaofshirdi.blogspot.com/
2. My blog of photography : http://photographyofvijay.blogspot.com/
3. My blog of art : http://artofvijay.blogspot.com/
4. My blog on spirituality : http://spiritualityofsoul.blogspot.com/
5. My blog of comic characters : http://comicsofindia.blogspot.com/
6. My blog of my hindi poems : http://poemsofvijay.blogspot.com/