Wednesday, November 30, 2011

कल , आज और कल !



कल , आज और  कल !

उम्र को वक़्त के साथ गुजरते हुए देख रहा हूँ जानां .....!!!

कभी घर की खिड़की से बाहर देखते हुए ..
कभी बस की कोने वाली सीट पर बैठे हुए ...
कभी किसी नदी के बहते हुए पानी में पैर डाले हुए ..
कभी डूबते हुए सूरज की लालिमा में खुद को रंगते हुए...
और अक्सर /हमेशा ही  तेरी यादो के संग रात गुजारते हुए ....
बेगानी सी उम्र को बीतते हुए  देख रहा हूँ जानां .....!!

और कभी किसी बीते हुए कल को तुम्हारे साथ ज़िन्दगी की
अनजानी पगडंडियों  पर चलते हुए देखता हूँ..
बस तुम मेरे  संग  होती हो एक पल में ,
और दुसरे पल में तुम नहीं होती हो ..
इस एक पल से दुसरे पल की यात्रा करने में
मैं अक्सर कई बार जीता हूँ और मरता भी हूँ .!
अनजानी  सी उम्र को बीतते हुए  देख रहा हूँ जानां .....!!

ये भी अक्सर होता है कि सपनो  में  ;
तुम्हारे नहाए हुए गीले बालो  से
गिरते हुए पानी की छोटी छोटी बूंदों को
मैं हथेलियों पर जमा  करता हूँ ;
और फिर इससे पहले कि ,
मैं उन बूंदों में तुम्हारे होंठो को ठीक से देख लूं 
वो बूंदे आसमान के झिलमिल तारो के संग मिल जाती है !
अजनबी  सी उम्र को बीतते हुए  देख रहा हूँ जानां .....!!

और मैं फिर अकेला हो जाता हूँ .
तुम साथ होकर भी साथ नहीं होती हो ...

ज़िन्दगी के गणित मुझे समझ नहीं आये
तुमसे मिलना , तुमसे अलग होना
और फिर ये सोचना कि क्या पाया और क्या खो दिया
इस मिलने और जुदा होने के खेल   में ;
सोचा न था कि यूँ  किस्मत ,
मुझे भी कभी मात दे जायेंगी .

अब  ; एक न खत्म होने वाला इन्तजार है ,
किसी ऐसे कल का ,
जो तुम्हारे आने की खबर दे…..
जहाँ जब सुबह हो तो , कोई ताज़ी हवा का झोंका कहे
कि तुम आ रही हो
कोई छोटी सी चिड़िया , चहचहाकर मुझे कहे
कि तुम आ रही हो
और घर के सूने बाग़ में रजनीगंधा के फूल खिले
जो लहलहाकर  मुझे कहे
कि तुम आ रही हो

पर मुझे पता है
कि ये खेल हमेशा खुदा ही जीतता  है
उसी की रज़ा है , उसी का हुक्म है
कोई कल, आज से गुजर कर फिर एक उदास कल में बदल जायेंगा
और मैं अकेला ही तुम्हारे साए के साथ रह जाऊँगा .
और उम्र यूँ ही वक़्त के साथ गुजर जायेंगी

कुछ भी कहो जानां
;
वो जो दिन गुजारे हमने
, उनकी उम्र थी सौ बरस ;
और वो जो राते गुजारी हमने

उनकी उम्र थी हज़ार बरस .....!!

बस एक कमी रह गयी
;
ये सपना कुछ जल्दी ही ख़त्म हो गया
;
खुदा भी न
,
शायद जानता ही नहीं कि मोहब्बत ही है ज़िन्दगी
  !!!

एक उम्मीद फिर भी रहेंगी ;
कि तुम आ रही हो ……….!!!

Thursday, November 17, 2011

Thank you Maa for giving me birth!!!


Today is my birthday and birthdays are humble reminder to me that GOD exists and sometimes GOD exists in the form of mother.

Today I miss my mother as she is no more to celebrate this very moment of existence of human soul. I miss her so much as she carried me in her womb for nine months. She felt sick for months with nausea, then she watched her feet swell & her skin stretch & tear; she struggled to climb stairs, she got breathless quick; she suffered many sleepless nights. She then went through excruciating pain to bring me into this world. Then, she became my nurse, my chef, my maid, my chauffeur, my biggest fan, my teacher, & my best friend. She's struggled for me, cried over me, hoped the best for me, & prayed for me. And than finally she made me; what I am today. I give my life’s all credits to my Mother.

A birthday for me is another reminder that I have to give my best to this world and leave a legacy of Humanity, love & friendship.

Thank You GOD, Thank you Maa !

विजय को जन्मदिन की बधाई दीजिये .




दोस्तों ;
आज मेरा जन्मदिन है .......अब उम्र के जिस पढाव पर मैं हूँ, वहां ज़िन्दगी बहुत शांत हो जाती है , ज़िन्दगी को देखने का नजरिया भी बहुत  बड़ा हो जाता है . बस बीता हुआ पिछला साल कई मायनों में ज्यादा खुशदायक नहीं था . लेकिन , हमेशा की तरह एक नयी उम्मीद के साथ ,आने वाले समय की प्रतीक्षा कर रहा हूँ.. क्योंकि मुझे ईश्वर पर विश्वास है कि उसके यहाँ देर है लेकिन अंधेर नहीं है .. बस उसी उम्मीद के साथ विदा लेता हूँ , बहुत जल्दी फिर से आपकी महफ़िल में अपनी कविताओ को लेकर !!!

विजय को जन्मदिन की बधाई  दीजिये .

आपका अपना
विजय

एक अधूरी [ पूर्ण ] कविता

घर परिवार अब कहाँ रह गए है , अब तो बस मकान और लोग बचे रहे है बाकी रिश्ते नाते अब कहाँ रह गए है अब तो सिर्फ \बस सिर्फ...