Saturday, January 21, 2012

तुम्हारा आना !!!



कल खलाओं से एक सदा आई कि ,
तुम आ रही हो...
सुबह उस समय , जब जहांवाले ,
नींद की आगोश में हो; और
सिर्फ़ मोहब्बत जाग रही हो..
मुझे बड़ी खुशी हुई ...
कई सदियाँ बीत चुकी थी ,तुम्हे देखे हुए !!!

मैंने आज सुबह जब घर से बाहर कदम रखा,
तो देखा ....
चारो ओर एक खुशबु थी ,
आसमां में चाँद सितारों की मोहब्बत थी ,
एक तन्हाई थी,
एक खामोशी थी,
एक अजीब सा समां था !!!
शायाद ये मोहब्बत का जादू था !!!

मैं स्टेशन पहुँचा , दिल में तेरी तस्वीर को याद करते हुए...
वहां चारो ओर सन्नाटा था.. कोई नही था..

अचानक बर्फ पड़ने लगी ,
यूँ लगा ,
जैसे खुदा ....
प्यार के सफ़ेद फूल बरसा रहा हो ...
चारो तरफ़ मोहब्बत का आलम था !!!

मैं आगे बढ़ा तो ,
एक दरवेश मिला ,
सफ़ेद कपड़े, सफ़ेद दाढ़ी , सब कुछ सफ़ेद था ...
उस बर्फ की तरह , जो आसमां से गिर रही थी ...
उसने मुझे कुछ निशिगंधा के फूल दिए ,
तुम्हे देने के लिए ,
और मेरी ओर देखकर मुस्करा दिया .....
एक अजीब सी मुस्कराहट जो फकीरों के पास नही होती ..
उसने मुझे उस प्लेटफोर्म पर छोडा ,
जहाँ वो गाड़ी आनेवाली थी ,
जिसमे तुम आ रही थी !!
पता नही उसे कैसे पता चला...

मैं बहुत खुश था
सारा समां खुश था
बर्फ अब रुई के फाहों की तरह पड़ रही थी
चारो तरफ़ उड़ रही थी
मैं बहुत खुश था

मैंने देखा तो , पूरा प्लेटफोर्म खाली था ,
सिर्फ़ मैं अकेला था ...
सन्नाटे का प्रेत बनकर !!!

गाड़ी अब तक नही आई थी ,
मुझे घबराहट होने लगी ..
चाँद सितोरों की मोहब्बत पर दाग लग चुका था
वो समां मेरी आँखों से ओझल हो चुके था
मैंने देखा तो ,पाया की दरवेश भी कहीं खो गया था
बर्फ की जगह अब आग गिर रही थी ,आसमां से...
मोहब्बत अब नज़र नही आ रही थी ...

फिर मैंने देखा !!
दूर से एक गाड़ी आ रही थी ..
पटरियों पर जैसे मेरा दिल धडक रहा हो..
गाड़ी धीरे धीरे , सिसकती सी ..
मेरे पास आकर रुक गई !!
मैंने हर डिब्बें में देखा ,
सारे के सारे डब्बे खाली थे..
मैं परेशान ,हैरान ढूंढते रहा !!
गाड़ी बड़ी लम्बी थी ..
कुछ मेरी उम्र की तरह ..
कुछ तेरी यादों की तरह ..

फिर सबसे आख़िर में एक डिब्बा दिखा ,
सुर्ख लाल रंग से रंगा था ..
मैंने उसमे झाँका तो,
तुम नज़र आई ......
तुम्हारे साथ एक अजनबी भी था .
वो तुम्हारा था !!!

मैंने तुम्हे देखा,
तुम्हारे होंठ पत्थर के बने हुए थे.
तुम मुझे देख कर न तो मुस्कराई
न ही तुमने अपनी बाहें फैलाई !!!
एक मरघट की उदासी तुम्हारे चेहरे पर थी !!!!!!

मैंने तुम्हे फूल देना चाहा,
पर देखा..
तो ,सारे फूल पिघल गए थे..
आसमां से गिरते हुए आग में
जल गए थे मेरे दिल की तरह ..

फिर ..
गाड़ी चली गई ..
मैं अकेला रह गया .
हमेशा के लिए !!!
फिर इंतजार करते हुए ...
अबकी बार
तेरा नही
मौत का इंतजार करते हुए.........

74 comments:

  1. अंत की पंक्तियाँ बहुत मार्मिक और अंदर तक हिला देने वाली हैं।


    सादर

    ReplyDelete
  2. Vijay ji , marmik kavita ke liye
    aapko badhaaee aur shubh kamna .

    ReplyDelete
  3. इंतज़ार का मार्मिक चित्रण

    ReplyDelete
  4. comment by email :

    Achchhi rachana ke liye bhadhaee .... Nand Lal Bharati

    ReplyDelete
  5. बड़ी ही गहरे उतरती पंक्तियाँ..

    ReplyDelete
  6. प्रेम , विरह और वेदना --सब एक साथ ।
    सुन्दर प्रस्तुति ।

    ReplyDelete
  7. वाह! क्या बात है विजय जी...बहुत ही सुन्दर भाव हैं...कविता में कुछ अपना सा है...बहुत बधाई आपको!

    ReplyDelete
  8. बहुत ही हृदयस्पर्शी अभिव्यक्ति है ....कविता मानो मिलन की व्याकुलता को पाठकों के ह्रदय में उतार देती है .....

    ReplyDelete
  9. हर इंतज़ार मेरे दिल पर
    प्रहार कर जाता हैं
    हर बार की तरह चाँद में ,
    फिर ग्रहण लग जाता हैं
    छोटी छोटी पीडाओं में
    क्यूँ मैं विध्वंस होने लगती हूँ
    क्यूँ सूरज में, आग की तरह
    जलने लगती हूँ ...........अनु

    ReplyDelete
  10. आखिरी पंक्ति से नाइत्तिफाकी है.भई चाहे जैसा हो,पर जिंदगी की आस बनाए रखो,न अपने लिए सही,उसके लिए ही !

    ReplyDelete
  11. मार्मिक प्रस्तुति ....

    ReplyDelete
  12. एक लंबी कविता..............
    मन के अन्दर तक पहुंचती हुई
    व हर कोने को छूती हुई मार्मिक रचना
    साधुवाद

    ReplyDelete
  13. गहन अभिव्यक्ति , हृदयस्पर्शी पंक्तियाँ

    ReplyDelete
  14. बहुत गहन रचना....उतर गई सीधे!!

    ReplyDelete
  15. इंतज़ार की बेहद खुबसूरत अभिवयक्ति.....

    ReplyDelete
  16. एक फूल के मुर्झाने से, एक तार के टूटने से.... कोई मौत का इंतेज़ार करता है भला!!!!!!

    ReplyDelete
  17. bahut hi sundar rachna..dil ko chhoone wali...

    ReplyDelete
  18. बहओत ही अच्छी कविता दिल्को छू कर गई..आप मेरे ब्लोगमे जरूर पधारे,,
    http://kavyadhara.com/hindi

    ReplyDelete
  19. एक कटु सत्य से परिचय कराती श्रेष्ठ रचना

    ReplyDelete
  20. गज़ब का इन्तेज़ार और मर्मस्पर्शी भाव पेश किये हैं अपनी मोहब्बत के मुताल्लिक.

    ReplyDelete
  21. comment by email :

    आपकी कविता मर्मस्पर्शी है और बहुत अच्छी लगी!
    - Hemant Kumar

    ReplyDelete
  22. comment by email :

    sundar rachna, achchi lagi.

    -virendra dangwal

    ReplyDelete
  23. comment by email :

    अति सुंदर.
    बधाई

    archana Painuly

    ReplyDelete
  24. comment by email :

    hello vijay ji,
    kavita sunder hai,
    sheel nigam.

    ReplyDelete
  25. comment :

    Roshi ने कहा…

    mohabaat mein aisa hi hota hai..........

    ReplyDelete
  26. comment :

    sangita ने कहा…

    atisundar post hae.

    ReplyDelete
  27. विजय जी मोहब्बत करने वाले तो मौत को भी भुलावा दे देते हैं …………हम तो अब मौत से आगे की बात करते हैं…………कुछ शब्द उतरे हैं रख रही हूँ

    मगर न जाने कितने युगों से
    मैं इंतज़ार की फ़ांस चुभाये बैठा हूँ
    आज भी उसी प्लेटफ़ार्म पर …………
    देखो ना मौत आयी ना ज़िन्दगी और ना तुम्………
    एक आस थी,
    एक विश्वास कहीं ना कहीं रूह मे ज़मींदोज़ था …………
    इस जन्म नही तो फिर किसी जन्म मे
    तुम जरूर आओगी सिर्फ़ मेरी बनकर ………
    हाँ मेरे विश्वास की ताबीर बनकर
    मेरी रूह की इबादत बनकर
    मेरे अहसासों की , मेरी मोहब्बत की हकीकत बनकर ………
    मगर शायद मोहब्बत की इबादत मे
    कहीं ना कहीं कोई कमी रह गयी
    तभी तो आसमाँ का सीना चाक नही हुआ
    और तुम तक मेरी सदा पहुँची ही नही ………
    और देखो तुम्हारे इंतज़ार में
    रूह पिंजर को छोडती ही नहीं
    अब तो सबने कहना शुरू कर दिया है
    ये बाबा , ये फकीर , ये दरवेश
    शायद खुदा की कायनात का कोई
    भटकता मुसाफिर है
    जो क़यामत तक
    मोहब्बत की इबादत में
    यूँ ही उम्र जाया करता रहेगा
    ये नेमत यूँ ही नहीं मिला करती
    अब तिलिस्म इंतज़ार के हों या मोहब्बत के जाया तो करने ही पड़ते हैं ..............

    ReplyDelete
  28. स्व्प्नवीथियों का सत्य.. सुन्दर लिखा है

    ReplyDelete
  29. comment by email :

    Dr.d.m. Mishra to me


    yeh kavita prem ke aage ki kavita hai

    ReplyDelete
  30. काश् आप इस कविता को:
    फिर ..
    गाड़ी चली गई ..
    मैं अकेला रह गया .
    हमेशा के लिए !!!
    फिर इंतजार करते हुए ...

    पर समाप्‍त कर देते।

    ReplyDelete
  31. मार्मिक प्रस्तुति

    ReplyDelete
  32. comment by email :

    ILA PRASAD to me


    प्रेम में डूबी हुई कविता ! बिम्ब भी अच्छे हैं।

    ReplyDelete
  33. अच्छी रचना...लेकिन अंत दुखद है...
    नीरज

    ReplyDelete
  34. अदभुद....
    अदभुद....

    ReplyDelete
  35. उम्मीद का लगना और उम्मीद का टूटना...इसके दरम्यान जो आपने एहसासों का ताना-बाना बुना है वो गजब का है विजय जी...और जैसा कि और भी पाठकों ने उल्लेख किया है, आखिरी पंक्तियाँ कविता का वो हुस्न पेश करती हैं प्रतीकों और उपमाओं से जो ऐसे ही किसी ज़हन में नहीं आते...बड़ा, कसा, मांजा और छाना है आपने भाषा, विषय और भाव को!

    ReplyDelete
  36. comment by email :

    Iss kavita ki taarif karne k liye shabd kam hai

    lata

    ReplyDelete
  37. "गाड़ी बड़ी लंबी थी
    कुछ मेरी उम्र की तरह
    कुछ तेरी यादों की तरह"


    वाह !

    ReplyDelete
  38. "गाड़ी बड़ी लंबी थी
    कुछ मेरी उम्र की तरह
    कुछ तेरी यादों की तरह"


    वाह !

    ReplyDelete
  39. bahut hi behtareen kavita hai ,bdhai aap ko...

    ReplyDelete
  40. comment by email :

    ummedsingh baid to me

    kamal hai... aapaki sabhii rachanayen vapis dekhne ka man hua.... vah!

    ReplyDelete
  41. comment by email :

    Bhai Shri Vijayji,

    pata nahi aap kis mood main the jo aapne maut ka jikr apni kavita main
    kiya. ye baat thik nahi hai. mujhe jyada hakikat sochna achha nahi
    lagta.Kripya aap bhi na soche to achha hoga.Sapne sada sundar hone
    chahiye.aadhi kavita theek aadhi namanjoor.

    Regards,
    Shilpa.

    ReplyDelete
  42. Lekin shikayat ka swar kyon hai? Kyonki prem conditional nahi hota to usse to har haal me, ( Uss ke saath ya intzaar me) bliss hi dena chahiye..... Dard to expectation se aata hai.

    ReplyDelete
  43. comment by email :

    Harikishen Razdan


    Vijay ji,

    Aap ki kavita (nazm) achhi hai, bahot achhi hai; ishq se labrez ; aik pyar bhare dil ki sadaa, Heer/Ranjha aur Laila/Majnu ki daastanoN se prabhavit; aaj ki duniya meiN naayab khayalat aur ehsaasat haiN. Aik apna qit'a yaad aaya. Ijaazat:

    Ye jism rahe ya na rahe, tera rahuNga
    Mar kar bhi judaai ko teri maiN na sahuNga
    Ham ko to qayaamat bhi judaa kar na sakegi
    MaiN tera tha, maiN tera huN,mehshar meiN kahuNga

    razdan 'raaz' Website: www.razdanraaz.com

    aadab. Remember: LOVE is GREAT but LIFE is GREATER

    ReplyDelete
  44. Uf! Behad dard simat aayaa hai is rachana me!

    ReplyDelete
  45. इंतज़ार का यही तो आलम होता है...सुन्दर प्रस्तुति!

    मेरी रचना देखिए....

    http://arunakapoor.blogspot.com/2012/01/love-adventure-miracle.html

    ReplyDelete
  46. "तुम मुझे देख कर न तो मुस्कराई
    न ही तुमने बाहें फैलाई"

    बहुत सुन्दर!

    ReplyDelete
  47. behad khoobsurat kavita ehsason se bhari hui....

    ReplyDelete
  48. वाह! बहुत खूबसूरत जज्बात उकेरे हैं आपने.
    आभार
    गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं....!
    जय हिंद...वंदे मातरम्।

    ReplyDelete
  49. गहरे भाव लिये बहूत हि मार्मिक अभिव्यक्ती है

    ReplyDelete
  50. मिले जुले अहसास को प्रकट करती खूबसूरत रचना |

    ReplyDelete
  51. विजय कुमार जी प्रणाम !
    "गाडी बड़ी लम्बी थी ..
    कुछ मेरी उम्र की तरह...
    कुछ तेरी यादों की तरह ..."

    आपके ब्लॉग पर प्रथम आगमन का अनुभव प्रफुल्लित कर देने वाला रहा ..साथ ही मलाल है की अब तक आपसे अनजान रहा ....शुभकामनाएं - प्रदीप

    ReplyDelete
  52. जो कभी गुजरा होगा इन राहों से वही इन पंक्तियों में छिपे दर्द की सच्चाई समझ पायेगा.आपकी कविताएँ सम्मोहित कर जाती हैं,बड़े भैया.
    ट्रेन का नियंत्रक बिम्ब चयन सबकुछ अपने साथ ले गया.


    फिर मैंने देखा !!
    दूर से एक गाड़ी आ रही थी ..
    पटरियों पर जैसे मेरा दिल धडक रहा हो..
    गाड़ी धीरे धीरे , सिसकती सी ..
    मेरे पास आकर रुक गई !!
    मैंने हर डिब्बें में देखा ,
    सारे के सारे डब्बे खाली थे..
    मैं परेशान ,हैरान ढूंढते रहा !!
    गाड़ी बड़ी लम्बी थी ..
    कुछ मेरी उम्र की तरह ..
    कुछ तेरी यादों की तरह ..

    फिर सबसे आख़िर में एक डिब्बा दिखा ,
    फिर ..
    गाड़ी चली गई ..
    मैं अकेला रह गया .
    हमेशा के लिए !!!
    फिर इंतजार करते हुए ...
    अबकी बार
    तेरा नही
    मौत का इंतजार करते हुए.........

    ReplyDelete
  53. namaskar .sorry vijay ji der se aane ke liye .
    bahut hi khoobsura hraday ko chu lene wali kavita ...... gahari se utarti chali gayi . marmik . ...intjar karati hui post . sadhuwad .....

    ReplyDelete
  54. विजय जी...बहुत ही सुन्दर भाव हैं...हृदयस्पर्शी पंक्तियाँ , श्रेष्ठ रचना साधुवाद ! वन्दना said...आगे की बात :- मगर न जाने कितने युगों से,आज भी उसी प्लेटफ़ार्म पर …………
    देखो ना मौत आयी ना ज़िन्दगी और ना तुम्……! JAI BHARAT !

    ReplyDelete
  55. comment by email :

    himkar shyam


    विजय जी,

    नमस्कार!
    जवाब देने में कुछ विलम्ब हो गया. ये विरह-वेदना बड़ी कीमती है. इन्तजार का हर लम्हा बहुत मुश्किल भरा होता है. सीधी, सरल, सुंदर और मन को स्पर्श करती कविता. इस रचना को साझा करने के लिए आभार.
    हिमकर

    ReplyDelete
  56. आपकी कविताओं से पहला परिचय खूबसूरत रहा...भावपूर्ण रचना

    ReplyDelete
  57. बेहद मार्मिक रचना....इंतज़ार खत्म होने के बाद की मायूसी और फिर शुरू होने वाला इंतज़ार का आलम!...

    ReplyDelete
  58. भावों का एक अच्छा समन्वय और सहजता ,सरलता शब्दों की....

    ReplyDelete
  59. mere blog tak aane ka shukriya....

    ReplyDelete

एक अधूरी [ पूर्ण ] कविता

घर परिवार अब कहाँ रह गए है , अब तो बस मकान और लोग बचे रहे है बाकी रिश्ते नाते अब कहाँ रह गए है अब तो सिर्फ \बस सिर्फ...