Saturday, August 21, 2010

लेकिन तुम घर नहीं आये ....मोरे सजनवा !!!





दोस्तों , इस बार एक नया प्रयोग किया है ,एक शास्त्रीय संगीत पर आधारित गीत लिखा है ,थोड़ी सी तकलीफ हुई इस नयी बोली को लिखने में , लेकिन मन को अच्छा लग रहा था तो , लिखकर ही दम लिया ..एक दोस्त से मन ही मन में वादा किया था , इस गीत को उसे उपहार के रूप में देने का .. और अब हमेशा की तरह आपकी नज़र इसे कर रहा हूँ . मुझे पूरा विश्वास है की आपको मेरा ये नया प्रयोग जरुर पसंद आयेंगा. एक छोटी सी गुजारिश  आप  सबसे है  ... इसे सुनते  हुए  आप  VISUALISE करे  की BACKGROUND में FUSION MUSIC बज  रहा है [ INSTRUMENTAL COMBINATION OF TABLA, FLUTE , JAZZ DRUMS, KEYBOARD, SAXOPHONE AND ELECTRIC GUITAR WITH LOWTONE BACKUP VOCALS  ] [ और  ये  भी  VISUALISE कीजिये  की इसे  गाने  वाले  महान   गायक  है  ..या तो शुभा मुदगल या परवीन सुल्ताना या बॉम्बे जयश्री या किशोरी अमोनकर या वीणा सहस्त्रबुद्धे या जो कोई भी आपके मनपसंद CLASSICAL VOCALIST है ] अब इसे पढ़िये और आनंद लीजिये विरह की अग्नि का बारीश  की बूंदों  के साथ .  अब मैं हमेशा की तरह आप सभी के प्यार और आशीर्वाद का इच्छुक हूँ. धन्यवाद.



लेकिन तुम घर नहीं आये ....मोरे सजनवा !!!




घिर  आई फिर से ... कारी कारी बदरिया
लेकिन तुम घर नहीं आये ....मोरे सजनवा !!!
नैनन को मेरे , तुमरी  छवि हर पल नज़र आये
तेरी याद सताये  , मोरा जिया जलाये !!
लेकिन तुम घर नहीं आये ....मोरे सजनवा !!!

सा  नि ध पा , मा गा रे सा ........

बावरा मन ये उड़ उड़ जाये जाने कौन देश रे
गीत सावन के ये गाये तोहे लेकर मन में
रिमझिम गिरती फुहारे बस आग लगाये
तेरी याद सताये  , मोरा जिया जलाये !!
लेकिन तुम घर नहीं आये ....मोरे सजनवा !!!

सा  नि ध पा , मा गा रे सा ........

सांझ ये गहरी , साँसों को मोरी ; रंगाये ,
तेरे दरश को तरसे है ; ये आँगन मोरा
हर कोई सजन ,अपने घर लौट कर आये
तेरी याद सताये  , मोरा जिया जलाये !!
लेकिन तुम घर नहीं आये ....मोरे सजनवा !!!

सा  नि ध पा , मा गा रे सा ........

बिंदिया, पायल, आँचल, कंगन चूड़ी  पहनू सजना 
करके सोलह श्रृंगार तोरी राह देखे ये सजनी
तोसे लगन लगा कर , रोग  दिल को लगाये
तेरी याद सताये  , मोरा जिया जलाये !!
लेकिन तुम घर नहीं आये ....मोरे सजनवा !!!

सा  नि ध पा , मा गा रे सा ........
बरस रही है आँखे मोरी ; संग बादलवा..
पिया तू नहीं जाने मुझ बावरी का  दुःख रे
अब के बरस ये राते ; नित नया जलाये
तेरी याद सताये  , मोरा जिया जलाये !!
लेकिन तुम घर नहीं आये ....मोरे सजनवा !!!

सा  नि ध पा , मा गा रे सा ........
 
आँगन खड़ी जाने कब से ; कि तोसे संग जाऊं
चुनरिया मोरी भीग जाये ; आँखों के सावन से 
ओह रे पिया , काहे ये जुल्म मुझ पर तू ढाये
तेरी याद सताये  , मोरा जिया जलाये !!
लेकिन तुम घर नहीं आये ....मोरे सजनवा !!!

घिर  आई फिर से ... कारी कारी बदरिया
लेकिन तुम घर नहीं आये ....मोरे सजनवा !!!




56 comments:

  1. बहुत ख़ूबसूरत और मनमोहक गीत लिखा है आपने जिसके बारे में जितनी भी आपकी तारीफ़ की जाए कम है! शानदार और लाजवाब गीत प्रस्तुत किया है आपने! बधाई!

    ReplyDelete
  2. अरे ! वाह ! आपने तो ग़ज़ब कर दिया.... क्या सिन्क्रोनाइज़ेशन है.....

    ReplyDelete
  3. मुझे तो लेसली लेज़ इसे गाते हुए सुनाई दिये। बहुत ही सुंदर रचना है। आपकी एक नयी विधा के बारे में आज जानकारी मिली। भैया आप तो विलक्ष्ण प्रतिभा के धनि हैं। मैं इस गाने का कॉपीराइट आपसे लेकर कभी न कभी इसे स्वरबद्ध कराने की चाहत रखता हूं। देखिये, कब इस काबिल होता हूं।

    ReplyDelete
  4. बहुत सुंदर रचना है। पढ़ते वक्त ऐसा लग रहा था जैसे कोई सुरृतालबद्ध गीत गुनगुना रहा हो।

    ReplyDelete
  5. विजय जी,
    शास्त्रीय संगीत का तो ज्ञान नही है मगर एक विरहिणी के दर्द को बखूबी उकेरा है उस पर सावन हो और पिया से दूर हो तो उस भाव को अच्छे से समेटा है।

    ReplyDelete
  6. वाह..वाह....!
    इस शास्त्रीय संगीत से सजी रचना का तो जवाब नही!
    --
    बहुत सुन्दर!

    ReplyDelete
  7. शास्त्रीय संगीत की व्याकरण का ज्ञान तो नहीं किन्तु सुनने में अच्छा लगता है. आप खुद गायें या किसी से गवा कर सुनायें तो और आनन्द आयेगा. शुभकामनाएँ.

    ReplyDelete
  8. मनमोहक गीत! प्रकृति और मन के भाव का अदभुद समन्वय ..

    ReplyDelete
  9. आज सुबह से गीत ही सुन रहा हूँ। इक और प्यारा सुन्दर गीत पढ लिया। अच्छा लगा पढकर। हमारे इधर काले काले बादल है , बूंदे है, और ये गीत भी। सच आनंद आ गया ।

    ReplyDelete
  10. विजय जी,

    दिल से कह रहा हूँ कि अद्भुत गीत है. इस गीत में आपका एक अलग ही अंदाज़ दिक्खा. और शास्त्रीय संगीत ने तो इस पोस्ट को अद्भुत बना दिया है. किशोरी अमोनकर जी की आवाज़ और संगीत पर आपका यह गीत गज़ब लगेगा. अभी तो हमने केवल किशोरी जी की आवाज़ की कल्पना की है परन्तु मन यही कहता है कि वे कभी इस गीत को गायें. वैसे आप ने गीत लिखा है तो आप खुद इस गीत का पॉडकास्ट बनाकर डालिए न. बहुत प्रसन्नता होगी सुनते हुए.

    इस अद्भुत गीत के लिए आपको बधाई.

    ReplyDelete
  11. बहुत ही सुन्दर रचना ....
    आपने तो हमारी बात यहाँ लिख दी है लेकिन आपका तरीका बहुत ही कमाल है ..मन गए

    शुभकामनाएँ!

    __________

    तुम्हारी याद

    ReplyDelete
  12. अब किसी गायक से गवा कर पोस्ट पर लगवा दीजिये। इतने सुन्दर भाव संगीतमय शब्दों में सजों कर लगा दिये हैं, भूख तो बढ़ गयी न।

    ReplyDelete
  13. भाई विजय जी, आपने हमेशा की तरफ बहुत सुन्दर गीत लिखा है. भाव-बिंब, हर दृष्टि से गीत अच्छा बन पड़ा है.

    मैं शिव से सहमत हूँ कि इस गीत में आपका अलग ही अंदाज़ दिखाई दिया है इसलिए हो सके तो इस गीत को गाकर आप अपने ब्लॉग पर लगायें.

    ReplyDelete
  14. achha prayog kiya hai gakar sunate to aur bhi achha lagta.

    ReplyDelete
  15. Bahut hee kaamyaab prayog raha ! Behad madhur geet ban gaya hai!

    ReplyDelete
  16. बहुत ही सुन्दर विरह गीत...............

    ReplyDelete
  17. वाह विजय जी बहुत खूब लिखा है। बहुत ही सुन्दर गीत है।

    ReplyDelete
  18. बहुत ही खुब सुरत लगी आप की यह कविता, धन्यवाद

    ReplyDelete
  19. १ पहली बात संगीत का कोई आधारभूत ज्ञान न होने के कारण इस गीत की गेयता का अनुमान लगा पाना अपने लिए सम्भव नहीं
    २. श्रृंगार और विरह से तो विश्व-साहित्य अटा पड़ा है कविता की दृष्टि से भी रचना अभिधात्मक है इसमें नया क्या है..कुछ ऐसा जिसमें से आपकी, आपके विशिष्ठ जीवनानुभव (भले ही विरह और प्रेम के संदर्भ में) की झलक मिलती हो
    ३.जीवन के सौंदर्य से कैसा भी बलात्कार तालिबानी प्रवृति है ..सौंदर्य को तो देखना, महसूस करना (यदि विस्मित हो पाओ तो कहना ही क्या)बिना किसी छेड़छाड़ के और आगे निकल लेनाऔर यह काम सौंदर्य पर छोड़ देना की वह आपके भीतर क्या रूपाकार ग्रहण करता है ..
    यार मुझे टिपण्णी करते हुए इसी कारण से डर लगता है ..भटक जाता हूँ
    ४. आपकी एक रचना (गाँव की पृष्ठ-भूमि में)कहीं रखी गई है ..कल भी तलाशता रहा हाथ नहीं आयी ..वैसे तो आपके ब्लॉग से ले सकता हूँ लेकिन उसपर कुछ काम किया हुआ है आज फिर देखता हूँ... us rchna mein aapke itne immandaar aur ghre jeevnanubhav dekhne ko mile aur itni sundar prstuti thi un anubhvon ki ki svyam rok nhin paya us par kuchh kary krne se

    ReplyDelete
  20. अच्छी कविता लिखी है अपने

    ReplyDelete
  21. बेहद खूबसूरत प्रस्तुति

    ReplyDelete
  22. वाह...अद्भुद..अद्भुद...अद्भुद...

    आपके स्वर में इस गीत को सुनने का अवसर मिले तो फिर बात ही क्या....कृपया इसे शीघ्रातिशिघ्र सुनवाने की व्यवस्था कर अपने प्रशंसकों को उपकृत करें..

    यदि कहीं से मिले तो फिल्म "दृष्टि" का गीत संकलन खरीद सुने...उसमे किशोरी अमोनकर जी ने "घिर घिर आये बदरिया कारी..." गया है और जो गया है...उफ़..क्या कहूँ...सुनियेगा ...आत्मविस्मृति की अवस्था हो जाती है...

    ReplyDelete
  23. RECD COMMENT OF FB FROM MR. NAVEEN ....

    Navin wrote:
    "vijay bhai, virhin ki pida ko shabdon ke sanche men bakhubi dhala hai aapne. sangit ka jyada gyan to nahin, par lagta hai madhur hna chahiye."

    ReplyDelete
  24. recd by email from Mr. Sanjay Bhardwaj ..

    accha prayog hai, Badhai.
    (sanjay bhhardwaj)

    ReplyDelete
  25. recd by email from Mrs. Shilpa ....


    Bhai Shri Vijayji,

    Namaste,

    Vaise classical sangeet se jayada parichit nahi hoon,par is birha geet
    ko visualize kar rahi hoon. Aapne jo chitra iske saath jode hain ve
    bahut hi lubhavne hain.Achha prayas hai. All the best.

    Regards,
    Shilpa

    ReplyDelete
  26. kamaal kiyaa huaa hai saahib aapne...

    saath mein music bajne aur kishori amonkar ki aawaaz ki kalpnaa...

    waah waah...

    ReplyDelete
  27. A HEARTFULL LETTER RECD FROM SHRI SHIV KUMAR ...

    आदरणीय विजय जी,
    नमस्कार

    बहुत दिनों बाद आपको मेल लिख रहा हूँ. कारण ही ऐसा था कि मेल लिखना ज़रूरी लगा. आपकी नई रचना (शास्त्रीय संगीत पर आधारित गीत) पढ़ी और बहुत प्रसन्नता हुई. कई बार ऐसा होता है अच्छे गीतकार संगीत की धुन पर गीत लिख डालते हैं परन्तु यह करना आसान नहीं होता. जैसे कई बार यह सुना है कि ए आर रहमान की बनाई धुन पर गुलज़ार साहब गीत लिख देते हैं. आपका गीत पढ़कर गुलज़ार साहब और रहमान जी की बात याद आ गई क्योंकि आपका गीत भी शास्त्रीय संगीत पर आधारित है. अपितु मैं कहूँगा कि फ़िल्मी संगीत पर आधारित गीत लिखना कम्परेब्ली ईजी है लेकिन शास्त्रीय धुन पर गीत लिखना उतना ईजी नहीं है.

    मुझे गीत का लिंक मिला तो मैंने कमेन्ट तो किया लेकिन तभी से सोच रहा था कि आपको पर्सनल मेल लिखकर बधाई दूँ. कई बार आपसे प्रेरित होकर कवितायें लिखने की कोशिश करता हूँ लेकिन कुछ लिखने के बाद उसे पोस्ट करने में हिचक होती है. शायद धीरे-धीरे यह हिचक चली जाए. देखते हैं नहीं तो कविता लिखने के लिए एक अलग ही ब्लॉग बना लूंगा. आपसे कहूँ तो आपकी पिछली पोस्ट पढ़कर मुझे वह दिन याद आ गया जब आपने ब्लागिंग छोड़ने के बारे में निर्णय ले लिया था. कल आपका गीत पढ़ते-पढ़ते सोच रहा था कि अगर आप सच में उस दिन ब्लॉग लिखना छोड़ देते तो हमें ऐसे गीत पढ़ने को नहीं मिलते. खैर, जो भी होता है अच्छे के लिए ही होता है और हमें प्रसन्नता है कि आपने अपना निर्णय वापस ले लिया था.

    आशा है आप अच्छे हैं. कभी कोलकाता आना हो तो ज़रूर बताइएगा. मिलना सुखद रहेगा.

    आपका
    शिव

    ReplyDelete
  28. बहुत सुन्दर लिखा है।
    बधाई आपको !

    ReplyDelete
  29. बहुत ही अच्छा लिखतें हैं आप. अगर मैं शास्त्रीय संगेत का जानकार होता तो ज़रूर इस पर बंदिश कंपोज़ करता और गाता भी.

    ReplyDelete
  30. बड़ी प्यारी और मनमोहक रचना है.....
    मन के खूबसूरत भावों को शब्दों में ढाला है...

    ReplyDelete
  31. लाजवाब गीत है. बधाई.

    ReplyDelete
  32. बहुत सुंदर और मनमोहक गीत... वाह

    ReplyDelete
  33. आपका प्रयोग बेहद सुंदर है ... कविता के साथ चित्रों का संयोजन अद्भुत है , हार्दिक बधाई ।

    ReplyDelete
  34. after reading poems for krishna,if somebody gets inspired then my poems gets meaning.....thanx!!!!!

    what to say u hv written so beautifull n emotional too.

    ReplyDelete
  35. बिंदिया, पायल, आँचल, कंगन, चूड़ी पहनू सजना
    करके सोलाह श्रृंगार तेरी राह देखे ये सजनी
    तोसे लगन लगा कर रोग दिल को लगाये
    तेरी याद सताए,, मोरा जिया जलाए
    लेकिन तुम घर नहीं आए मोरे साजनवा ....

    वाह-वा !!
    गीत की बंदिश की तारीफ़ करूँ,,,
    या मनमोहक और मनभावन
    शैली का वर्णन करूँ ,,
    या आपके मन की
    कोमल भावनाओं का गुणगान करूँ
    एक-एक लफ्ज़ में
    सरगम और झंकार स्फुटित हो रहे हैं
    सारा का सारा वातावरण ही
    संगीतमय कर दिया अपने तो
    बस एक तमन्ना है दिल में
    काश इस मधुर गीत को
    आपकी आवाज़ में सुन लिया जाए
    अभिवादन स्वीकारें

    ReplyDelete
  36. बहुत सरस और मर्मस्पर्शी रचना ।

    ReplyDelete
  37. आज पहली बार किसी कविता नामक रचना का वास्तविक मजा लिया.घटायें हमारे यहाँ भी आ आ कर भाग रही हैं. चित्रों के साथ अद्भुत संयोजन रचना में चार चार लगा दिया है. संभवतः हम आपकी ब्लॉग पर पहली बार आ रहे हैं और यकीनन बहुत अच्छा लगा.

    ReplyDelete
  38. प्रकृति और मन के भाव का अदभुद समन्वय कर एक विरहिणी के दर्द को बखूबी उकेरा है
    आपका प्रयोग बेहद सुंदर है ... कविता के साथ चित्रों का संयोजन बहुत सुन्दर, खूबसूरत प्रस्तुति के लिए हार्दिक बधाई ।

    ReplyDelete
  39. बहुत ही सुन्‍दर और गहरे भावों से सजी आपकी यह शास्‍त्रीय संगीतबद्ध शब्‍द प्रस्‍तुति सराहनीय है, बधाई ।

    ReplyDelete
  40. Vijay the words are lovely but the pictures are so beautiful. You click such good pictures too.

    ReplyDelete
  41. vijay ji,
    pahli baar aapko padh rahi hun. bahut sundar aur man bhaawan geet likha hai aapne. kalpana to nahin kar paai is geet ke dhun ki kyonki cllasical gana to pasand hai par khud gana nahin aata. bas sunna bahut achha lagta hai. waise shubha mudgal ki aawaz ke sath sochi par geet nahin ubhar saka par chitra aur bhaav mann mein bas gaye.
    bahut bahut badhai aapko.

    ReplyDelete
  42. vijay bhaiya ,
    kya likhun ,meri to samajh mehi nahi aa raha hai .kyon ki is nishabd kar dene wali kavita kitarrif layak koi shabd nahin mil rahe hain.
    behad hi kamaal ki prastuti.bahut bahut badhai----------.
    poonam

    ReplyDelete
  43. यह तो मेघदूत के other side of यक्ष जैसी बात हुई, शब्‍द, भाव और चित्र का सुंदर संयोजन. यह पूरी मन में बस जाए, तभी रची जा सकती है.

    ReplyDelete
  44. बहुत ख़ूबसूरत मनमोहक गीत
    regards

    ReplyDelete
  45. बावरा मन ये उड़ उड़ जाये जाने कौन देश रेगीत सावन के ये गाये तोहे लेकर मन में रिमझिम गिरती फुहारे बस आग लगाये तेरी याद सताये , मोरा जिया जलाये !!लेकिन तुम घर नहीं आये ....मोरे सजनवा !!!
    aapki nayi koshish safal rahi aur naayikaa kee peeda ko bhi badi khoobsurati se shabdo me ubhara hai .virah geet wakai laazwaab hai .

    ReplyDelete
  46. behad sawedanashel aur manbhavan geet,man moh gaya.sunder.

    ReplyDelete
  47. You clicked some beautiful photographs to compliment you equally good poem.
    Deepa
    Hamaree Rasoi

    ReplyDelete
  48. badhiya rachna aur sundar tasvire hai!

    ReplyDelete
  49. विजयजी गीत वाकई बहुत ही अच्छा है। भावनाओं को अगर सुंदर तरीके से पिरोया जाए तो वह खिलकर सामने आती हैं। ये आपने किया है। मैं आंखे मूंदकर टिप्पणी नहीं कर रही। मुझे दो बातें कहनी हैं जिस पर टाइप करते समय कभी-कभी ध्यान नहीं जाता...

    'अब के बरस, ये रातें, नित नया जलाये'
    और
    'आंगन खड़ी जाने कब से, कि तोसे संग जाऊं'

    मुझे समझ नहीं आया...अब के बरस ये रातें नित नया क्या जलाए....शायद ये होगा कि नित जिया जलाए या प्रतीक्षा में नित दिया जलाए....सम्भवत: टाइपिंग की गड़बड़ी है

    दूसरा

    आंगन खड़ी जाने कब से, कि तोसे संग जाऊं
    शायद तोसे की जगह...तोरे... होगा...

    आपको खराब नहीं लगना चाहिए अगर लगा है तो क्षमा करिए...मैं अपने लिए भी यही चाहती हूं कि कहीं कुछ खटके तो पढ़ने वाला जरूर बताए....

    ReplyDelete
  50. http://veenakesur.blogspot.com/

    समय मिले तो यहां जरूर आइएगा..और अपनी राय जरूर दीजिएगा

    ReplyDelete
  51. vijay ji........bahut bahut sundar!

    ReplyDelete
  52. खूबसूरत और मन में उतर जाने वाला गीत है ... सावन की वेला में .... पी की याद सताती है और ऐसे मधुर गीत की रचना हो जाती है .... प्रेम जहाँ दिल के अंदर हो वहाँ विरह, संवेदना और अनुराकति का वास हमेशा होता है .... ग़ज़ब का सांजस्य है चित्रों के साथ इन शब्दों का .... विजय जी ... कायल हैं आपकी लेखनी के हम ...

    ReplyDelete
  53. विरह और मनुहार का इतनी सुंदर प्रस्तुती ,इस बरसात में ..सचमुच यह दिल छूने वाला है ! आभार

    ReplyDelete
  54. आदरणीय विजय जी,
    बहुत बहुत धन्यवाद की आप मेरे ब्लॉग पर आये और मेरी कवितायेँ पढ़ी तथा आपने अमूल्य प्रतिक्रिया दी .
    मैंने आपकी कविता 'मोरे सजनवा' पढ़ी,बहुत ही बेहतरीन लिखा है ,मेरे पास शब्द नही है की मै बयां करूँ.दिल को छु लेने वाली कविता है.बधाई स्वीकारें

    ReplyDelete

एक अधूरी [ पूर्ण ] कविता

घर परिवार अब कहाँ रह गए है , अब तो बस मकान और लोग बचे रहे है बाकी रिश्ते नाते अब कहाँ रह गए है अब तो सिर्फ \बस सिर्फ...