फूल,चाय और बारिश का पानी
बहुत दिनों के बाद ,
हम मिले...
हमें मिलना ही था , प्रारब्ध का लेखा ही कुछ ऐसा था .
मिलना , जुदा होना और फिर मिलना और फिर जुदा होना ......!!!
जब मिले तो देखा कि
बहुत दिनों के बाद ,
हम मिले...
हमें मिलना ही था , प्रारब्ध का लेखा ही कुछ ऐसा था .
मिलना , जुदा होना और फिर मिलना और फिर जुदा होना ......!!!
जब मिले तो देखा कि
उम्र से ज्यादा कहर ,
हम पर;
हमारी यादो ने ढाया था .
हम वो नहीं थे , जो जुदा होते वक़्त थे ..
हम वो थे, जो ,हम कभी थे ही नहीं ...
मैं तुम्हे और तुम मुझे बहुत देर तक यूँ ही देखते रहे
शायद हैरान थे और कुछ कोशिश आंसुओ को रोकने की भी थी
मुझे याद आया कि , जब हम पहली बार मिले थे ,
तब भी इतना नहीं देखा था एक दुसरे को ;
वक़्त से शिकवा करे या ज़िन्दगी से ,
कुछ समझ नहीं आ रहा था ….
हम वो नहीं थे , जो जुदा होते वक़्त थे ..
हम वो थे, जो ,हम कभी थे ही नहीं ...
मैं तुम्हे और तुम मुझे बहुत देर तक यूँ ही देखते रहे
शायद हैरान थे और कुछ कोशिश आंसुओ को रोकने की भी थी
मुझे याद आया कि , जब हम पहली बार मिले थे ,
तब भी इतना नहीं देखा था एक दुसरे को ;
वक़्त से शिकवा करे या ज़िन्दगी से ,
कुछ समझ नहीं आ रहा था ….
……. लब खामोश थे .!!
होटल के खुले आँगन में एक पेड़ जिसमे ;
होटल के खुले आँगन में एक पेड़ जिसमे ;
दो लाल रंग के फूल खिले थे;
उसके नीचे बैठकर, हमने चाय मंगाई .
हमेशा की तरह दो सफ़ेद कप
और उनमे ज़िन्दगी की रंग वाली चाय
हमने चाय पीना शुरू किया और
हमेशा की तरह दो सफ़ेद कप
और उनमे ज़िन्दगी की रंग वाली चाय
हमने चाय पीना शुरू किया और
बेकार की बातो से एक दूसरे को टटोलना शुरू किया
जैसे ….कैसे हो
ज़िन्दगी कैसी है
निरर्थक से सवालों के
एक झूठा सा जवाब
सब अच्छा है ,
हर सवाल का यही जवाब था !!
ज़िन्दगी कैसी है
निरर्थक से सवालों के
एक झूठा सा जवाब
सब अच्छा है ,
हर सवाल का यही जवाब था !!
हम थोड़ी थोड़ी देर में पीछे मुड जाते थे
जैसे किसी को देख रहे हो
[ जिसे उम्र भर देखना चाहा था ; वो सामने ही बैठा था ]
दरअसल ,हम अपने आंसुओ को पी जाने की नाकाम कोशिश कर रहे थे.
बहुत देर की ख़ामोशी के बाद मैंने कहा
मेरी याद नहीं आती !
तुमने एक फीकी सी मुस्कराहट को ओड़ कर कहा
नहीं ; अब नहीं आती है !!
पता नहीं ये सच था या झूठ ,
तुमने पुछा ,
तुम्हे भी नहीं आती होंगी
दुनिया में मन लग जाता है
मैंने कहा
“ यहाँ बात दिल की है”
मैंने पुछा ,
जैसे किसी को देख रहे हो
[ जिसे उम्र भर देखना चाहा था ; वो सामने ही बैठा था ]
दरअसल ,हम अपने आंसुओ को पी जाने की नाकाम कोशिश कर रहे थे.
बहुत देर की ख़ामोशी के बाद मैंने कहा
मेरी याद नहीं आती !
तुमने एक फीकी सी मुस्कराहट को ओड़ कर कहा
नहीं ; अब नहीं आती है !!
पता नहीं ये सच था या झूठ ,
तुमने पुछा ,
तुम्हे भी नहीं आती होंगी
दुनिया में मन लग जाता है
मैंने कहा
“ यहाँ बात दिल की है”
मैंने पुछा ,
तुम्हे याद है सब कुछ
तुमने कहा , हाँ
तुमने मेरी देखकर कहा
और तुम्हे ?
मैंने कहा हाँ, मुझे सबकुछ बहुत अच्छे से याद है ,
in fact , मैं तो कुछ भी नहीं भूला हूँ
तुम्हे भी नहीं ...कभी नहीं ...!!
तुम रोने लगी
और मैं भी ;
आकाश में अचानक घुमड़ घुमड़ कर बादल आ गए थे
हलकी बूंदा बांदी शुरू हो गयी थी .
मैंने हाथ बढ़ाया तुम्हारी ओर
तुमने कहा , हाँ
तुमने मेरी देखकर कहा
और तुम्हे ?
मैंने कहा हाँ, मुझे सबकुछ बहुत अच्छे से याद है ,
in fact , मैं तो कुछ भी नहीं भूला हूँ
तुम्हे भी नहीं ...कभी नहीं ...!!
तुम रोने लगी
और मैं भी ;
आकाश में अचानक घुमड़ घुमड़ कर बादल आ गए थे
हलकी बूंदा बांदी शुरू हो गयी थी .
मैंने हाथ बढ़ाया तुम्हारी ओर
तुम्हे बारिश से बचाने के लिए ,
होटल के shade में ले जाना चाहता था
तुमने हिचकते हुए
मेरे हाथ में अपना हाथ दिया
उसी हाथ में ,
मेरे हाथ में अपना हाथ दिया
उसी हाथ में ,
जिसे तुमने एक अजनबी से मोड़ पर छोड़ दिया था
समय भी कैसे कैसे पल दिखाता है हमें
तुम मेरे पास खड़ी थी
बारिश अब जोरो से होने लगी थी
मैंने तुमसे पुछा , याद है तुम्हे वो बारिश
तुमने मुस्करा कर कहा , कौनसी
मैंने कहा अरे वही उस पुराने शहर वाली बारिश
तुमने कहा कि हम कभी बारिश में भीगे ही नहीं
समय भी कैसे कैसे पल दिखाता है हमें
तुम मेरे पास खड़ी थी
बारिश अब जोरो से होने लगी थी
मैंने तुमसे पुछा , याद है तुम्हे वो बारिश
तुमने मुस्करा कर कहा , कौनसी
मैंने कहा अरे वही उस पुराने शहर वाली बारिश
तुमने कहा कि हम कभी बारिश में भीगे ही नहीं
मैंने मुस्कराते हुए कहा , अब भीग जाए !!
तुमने कुछ देर ठहर कर कहा , मैं चलती हूँ ...
समय फिर रुक सा गया,
मैंने देखा चाय के कप में ;
समय फिर रुक सा गया,
मैंने देखा चाय के कप में ;
पेड़ के फूलो से पानी टपक रहा था ;
और बारिश का पानी जमा हो रहा था .
मैंने कहा कि ,
मैंने कहा कि ,
नहीं .
अब मत जाओ ...
अब मत जाओ ...
लेकिन तुमने मुझसे ज्यादा दुनिया देखी थी
और
मेरी प्रेम की दुनिया में तुम नहीं रह सकती थी .
क्योंकि साथ निभाना तुमने नहीं जाना था .
तुमने कहा ,
नहीं , अब बहुत देर हो चुकी है
और .......तुम चली गयी !
नहीं , अब बहुत देर हो चुकी है
और .......तुम चली गयी !
मैं बाहर आ कर तुम्हे मोड़ तक देखते रहा
मैं भीग रहा था जोरो से..
तुमने मुड़कर देखा मुझे मोड़ पर ;
और चली गयी .
मैं भीग रहा था जोरो से..
तुमने मुड़कर देखा मुझे मोड़ पर ;
और चली गयी .
मैं बहुत देर तक वह खड़ा रहा ,
और बारिश के पानी में ;
मेरे आंसुओ को मिलते हुए देखता रहा
मैं मुड कर देखा ,
मोड पर अब कोई नहीं था
और ;
वो दो फूल झड गए थे .
चाय के कप में अब पूरी तरह से बारिश का पानी भर गया था ;
चाय के कप में अब पूरी तरह से बारिश का पानी भर गया था ;
और शायद ज़िन्दगी में भी !!!!
बहुत ही गहराई लिए पूरी रचना...
ReplyDeleteमैं मुड कर देखा , मोड पर अब कोई नहीं था और ; वो दो फूल झड गए थे .
ReplyDeleteचाय के कप में अब पूरी तरह से बारिश का पानी भर गया था ; और शायद ज़िन्दगी में भी !!!!
कोमल अहसासों से परिपूर्ण बहुत मर्मस्पर्शी रचना..बहुत सुन्दर
विजय जी
ReplyDeleteक्या इरादा है ... !
प्रेम की बड़ी दुखांत कविता लिखदी आपने तो ...
और .......तुम चली गयी !
मैं बाहर आ कर तुम्हे मोड़ तक देखता रहा
मैं भीग रहा था जोरो से..
तुमने मुड़कर देखा मुझे मोड़ पर ;
और चली गयी .
मैं बहुत देर तक वहां खड़ा रहा ,
और बारिश के पानी में मेरे आंसुओ को मिलते हुए देखता रहा ...
मैंने मुड कर देखा , मोड पर अब कोई नहीं था
और...वो दो फूल झड गए थे .
चाय के कप में अब पूरी तरह से बारिश का पानी भर गया था ;
... और शायद ज़िन्दगी में भी !!!!
पढ़ने वालों पर कुछ रहम किया करें ...
मन भर आया है ... :(
वैसे कविता के लिए आपको बहुत बहुत
बधाई और शुभकामनाएं भी देना चाहता हूं ...
-राजेन्द्र स्वर्णकार
और .......तुम चली गयी !
ReplyDeleteमैं बाहर आ कर तुम्हे मोड़ तक देखता रहा
मैं भीग रहा था जोरो से..
तुमने मुड़कर देखा मुझे मोड़ पर ;
और चली गयी .
सुबह-सुबह सेड हो्ने का मुड नक्को रे भाय, चली गयी तो आ भी जाएगी। काहे टेंसन लेने का, मस्त रहने का, मौज करने का एकदम बिंदास
हां! फ़ोटो में फ़ूल कौन सा है उसका नाम बताएं।
अजनबी मोड
ReplyDeleteअजनबी मुलाकात
जानकर भी अन्जान
पता नही वजूद जुदा हुये थे
या …………
नहीं , आत्मायें कभी जुदा नही होतीं
वज़ूद तो किराये का मकान है
और तुम और मै बताओ ना
वजूद कब रहे
हमेशा ही आत्माओ से बंधे रहे
अब चाहे कितनी ही
बारिशें आयें
कितने ही मोड अजनबी बनें
कितनी ही ख्वाहिशें दम निकालें
और चाहे चाय के कप दो हों
और उनमे चाहे कितना ही
पानी भर जाये
देखना प्यार हमेशा छलकता है
वो कब किसी कप मे
किसी बारिश की बूंद मे
या किसी फ़ूल मे समाया है
वो तो वजूद से इतर
दिलो का सरमाया है
फिर कैसे सोचा तुमने
हम जुदा हुये
हम तो हमेशा
अलग होते हुये भी एक रहे
एक आसमां की तरह
एक पंछी की तरह
कहीं भी रहे
उडान तो आसमां की तरफ़ ही होती है ना……………
विजय जी आपकी कविता के लि्ये मुझे इससे बेहतर और कोई जवाब नही सूझा…………आपकी आज की कविता ने मन मोह लिया।
भावुक कर देने वाली कविता... बेहद सुन्दर...
ReplyDeleteहमें तो जो मिल जाये, उसे ही प्रारबेध का प्रसाद समझ लेते हैं।
ReplyDeleteअत्यंत भावपूर्ण लेकिन यथार्थ के कठोर धरातल पर बुनी गयी एक बेहद मर्मस्पर्शी रचना ! बहुत ही सुन्दर ! बधाई स्वीकार करें !
ReplyDeleteवाह! गजब की बात सुन्दर शब्द!
ReplyDeleteLambi kintu pravah ne bandhe rakha...dil se uthi kavita...badhai.
ReplyDeleteकविता कुछ सत्य घटनाओ पर आधारित सी लग रही है. सुन्दर रचना.
ReplyDeleteइन पंक्तियों ने तो मन मोह लिया। एक बार आपका लाजवाब अंदाज दिल को भा गया। आप तो हैं ही सुपर, इस कविता ने एक बार फिर साबित कर दिया कि आप जैसा कोई नहीं।
ReplyDeleteलेकिन तुमने मुझसे ज्यादा दुनिया देखी थी
और
मेरी प्रेम की दुनिया में तुम नहीं रह सकती थी .
क्योंकि साथ निभाना तुमने नहीं जाना था .
Email :
ReplyDeleteBhai Shri Vijayji,
NAMASKAR,
Sunder Rachna. Har dil se padhnevale ko bha jayegi.Badhai ho Badhai. Aisi rachnaye karte rahein,magar thodisi
nirasha kam kar ke.Apka blog bahut achha lagta hai. Photography part
bhi sunder hai, Kripya apki birth date aur sun sign suchit
karein.shesh samanya.
Shilpa Sontakke
कविता पढने के बाद ...आँखों में आंसू है ..और हाथ खुदबखुद लिखने लगे आपकी कविता का जबाब ........
ReplyDeleteजिन्दगी के किसी मोड़ पे
यूँ अचानक वो मिल जायेगें
ऐसा सोचा ना था
क्या जबाब आएगा
पीते पलो का ...
ये सोचा ना था
हम तो खड़े रहे
इंतज़ार में ....
और वो
दिल पर पत्थर
रख ...
फिर जुदा हो गए ...
--
anu
कभी तो मुड़ के देखो
ReplyDeleteखूबसूरत यादो के जंगल मे
तुमको शायद आज भी कोई मिल जाये
सिर्फ तुम्हारा इंतज़ार करते हुये
कभी तो मुड़ के देखों
अहसास करने के लिये
कि यादे अभी भी धुंधली
नही पड़ी हें
कोई उन्हे आज भी जिंदा रखे है
सिर्फ तुम्हारे लिए
कभी तो मुड़ के देखो
अहसास करो
कि किसी ने समय कों
रोक दिया है
सिर्फ तुम्हारे लिये
कभी तो मुड़ के देखो
महसूस करने के लिये
कि निश्ब्ध एक दिल धढ़क रहा है
सिर्फ तुम्हारे लिए
मुड़ के देखो कभी
क्योकि कोई चाहता है
की
तुम मुड़ के देखो
vijay ji excellent play of words
ReplyDeleteAapkee kavitaa mastishk ko chhotee hee
ReplyDeletenahin hai ,dil mein utartee bhee
hai .shabdon aur bhavon mein
prawaah hai . Abhivyakti to kamaal
kee hai .yun hee likhte rahiye
aur sab ko lubhaate rahiye . Aapko
romantic kavi maantaa hoon main .
Shubh kamnaaon ke saath .
Beautiful poemS.. poems isliye kyuki Vandana ji ka jawaab bhi behad pyara h :)
ReplyDeleteहर सवाल का यही जबाव ..सब अच्छा है . बस यही कहने को रह जाता है . जो न कही जाए वो यूँ ही सुनी जाती है . बहुत अच्छा लिखा है.
ReplyDeleteप्लास्टिक के थे कप
ReplyDeleteकैसे हो गए कांच के
जैसे कविता बांच के
।
वाह ! क्या बात है! गहरे भाव के साथ दिल को छू लेने वाली कविता! उम्दा प्रस्तुती!
ReplyDeleteमेरे नए पोस्ट पर आपका स्वागत है-
http://ek-jhalak-urmi-ki-kavitayen.blogspot.com/
http://seawave-babli.blogspot.com
जिन्दगी के किसी मोड़ पे
ReplyDeleteयूँ अचानक वो मिल जायेगें
गहन भावों का समावेश हर पंक्ति में ...बेहतरीन भावमय करती प्रस्तुति ..बधाई स्वीकारें ।
ज़िंदगी के रंग की चाह-कविताएं
ReplyDeleteफूल , चाय और बारिश का पानी" पढ़ कर यह तो तय है कि शब्द विन्यास एवं दृश्यांकन इस रचना की जान है.
ReplyDeleteकाफी साढ़े हुए शब्दों का इस्तेमाल किया गया है.
सबसे बड़ी बात यह उभर कर सामने आई है कि आपने बगैर अश्लीलता के शालीनता पूर्वक श्रृंगार रस को पूर्णता प्रदान की है.
बहुत ही सुन्दर प्रस्तुति है.
मेरी दृष्टि से इन भावनाओं को यदि एक लघुकथा के रूप में पिरोया जाता तो निश्चित रूप से चार चाँद लग जाते.
- विजय तिवारी 'किसलय'
Aapki kavitayen.. nazm .. man ko bheetar se kachotti hai.. halki halki bheetar samati hui .. har shabad par samvedansheelta thartharti hai..bahut achcha likhte hain aap
ReplyDeleteबहुत ही गहराई
ReplyDeleteसंवेदनाओं की धरातल पर उपजा जीवन का कर्कश उद्घोष, यह कविता महज कविता नहीं एक तरह से प्रवाह है भावनाओं का गहरी छाप छोड़ती हुयी एक गंभीर कविता हेतु हार्दिक बधाईयाँ !
ReplyDeleteकुछ कहने लायक छोड़ा कहाँ आपने जो कह सकूँ ...
ReplyDeleteबस दर्द का दरिया ही बहा दिया आपने...
विजय जी, इस रचना मे संवेदना अपने भाव खुद प्रकट कर रही है... बेहद संवेदनशील रचना.. आभार
ReplyDeleteस्वागत है आपका मेरे ब्लाग पर...
बहुत गहरे एहसास. प्रेम की अभिव्यक्ति आपके हर शब्द में उभर आई है.
ReplyDeleteकहाँ-कहाँ से कोट करूं?
भावनाओं का अथाह सागर!
साथ ही वंदना जी का जवाब भी बहुत सुन्दर है.
आप दोनों की कविताओं ने मन को झिंझोड़ कर रख दिया है.
इतनी बढ़िया कवितायें लिखने के लिए आपदोनो को ही धन्यवाद.
आपकी आज की कविता ने मन मोह लिया।
ReplyDeleteबधाई स्वीकार करें !
होटल के खुले आँगन में एक पेड़ जिसमे ; दो लाल रंग के फूल खिले थे; उसके नीचे बैठकर, हमने चाय मंगाई .
ReplyDeleteहमेशा की तरह दो सफ़ेद कप
और उनमे ज़िन्दगी की रंग वाली चाय
हमने चाय पीना शुरू किया और बेकार की बातो से एक दूसरे को टटोलना शुरू किया जैसे ….कैसे हो
ज़िन्दगी कैसी है ... bahut hi behtareen bhaw
आप ब्लॉग जगत के देवदास हो...
ReplyDeleteनीरज
touching.....
ReplyDeletetouching!!!!!!!!!
ReplyDeleteविजय जी आमंत्रण के लिए आभारी हूं।
ReplyDelete*
यहां कई दिग्गज ब्लागरों ने आपकी इस कविता की जी भरके तारीफ की है। क्योंकि वह है तारीफ के लायक।
लेकिन जैसा कि इस ब्लागर दुनिया का रिवाज है, सब अच्छा अच्छा कहने के लिए ही आते हैं। डरते हैं कि कहीं सामने वाला बुरा न मान जाए या उसे तकलीफ न पहुंचे। असल में ऐसे में वे रचनाकार का नुकसान ही करते हैं। रचनाकार अपनी उन कमजोरियों या कमी की तरफ ध्यान दे ही नहीं पाता। क्योंकि उसे अपनी हर रचना प्यारी होती है।
बहरहाल यह भाषण या संभाषण मैंने इसलिए दिया क्योंकि मैं यह कहने जा रहा हूं कि आपकी यह कविता अभी बहुत अधिक काम मांगती है। कविता का शीर्षक जितना सुंदर बन पड़ा है या उसमें जो भाव हैं,उनके साथ आपने अभी न्याय नहीं किया है। कविता में न केवल संपादन की जरूरत है वरन् उसकी पुनर्रचना की आवश्यकता है। और यह काम स्वयं ही कर सकते हैं। आप अपनी इस कविता को इस तरह पढि़ए जैसे उसे आपने लिखा ही नहीं है। वह किसी और की है। कुछ शब्दों को जो वास्तव में अनावश्यक हैं छोड़कर पढि़ए। विश्वास मानिए ऐसा करके देखिए आपकी यह कविता अनूठी बन पड़ेगी।
wow
ReplyDeletemere paas shabd nahi hain explain karne k liye
ek ek shabd aapne itni khubsoorati se piroya hai
:)
rachna dil ko chu gayi
badhai
हाँ मैं चली आई थी वहां से
ReplyDeleteतुम्हें अकेला छोड़ कर
ज़ज्ब करके अपने को अपने-आप में
लेकिन तुम्हें आज भी सिर्फ तुम दिखे
मैं नहीं .......
इस बरसाती शाम में क्या
उस दिन भी नहीं...
जब तुम्हारा हाथ उस गली के मोड़ पर छोड़ा था मैंने
________
तुम्हें अगर मैं कभी दिखी होती
तो आज बात कुछ और होती
हाँ फूलों से झड़ता पानी इन कपों में आज भी गिरता
पर तब
हम-तुम यूँ अपनी शाम जाया न कर रहे होते
समेट रहे होते इक-दुसरे को इक-दुसरे में
कहीं ना जाने देने के लिए
तब क्यूँ नहीं समझे थे तुम.....मुझे ?
तब क्यूँ नहीं रोका था तुमने.....मुझे ?
अब फिर कैसी शिकायत......
गुंजन
५/८/११
aur koi behter zavab sujha nahin apki is khubsurat kavita ke liye
ReplyDeletebahut sunder! baarish ke paani mein aansoon ka milna... dil ko chhoo gaya
ReplyDeleteचाय के कप में अब पूरी तरह से बारिश का पानी भर गया था ; और शायद ज़िन्दगी में भी !!!!
ReplyDeleteदर्द का कितना कोमल अहसास । दिल को छू लेने वाला ।
This very deep and touching poem. Title is something anyone can relate to and the picture makes reading a wholesome experience.
ReplyDeleteबहुत दिनों के बाद ,
ReplyDeleteहम मिले...
हमें मिलना ही था , प्रारब्ध का लेखा ही कुछ ऐसा था
यही सच है
behad bhawbhinee,nazuk si kavita....bahut achchi lagi.
ReplyDeleteमेरे ब्लाग पर आने के लिए धन्यवाद... कोमल अहसासों को पिरोती हुई... दिल की गहराईयों को छूने वाली बेहद खूबसूरत अभिव्यक्ति. आभार.
ReplyDeleteसादर,
डोरोथी.
मैं बाहर आ कर तुम्हे मोड़ तक देखता रहा
ReplyDeleteमैं भीग रहा था जोरो से..
तुमने मुड़कर देखा मुझे मोड़ पर ;
और चली गयी .
अत्यंत हॄदयस्पर्षि और भावपूर्ण रचना, शुभकामनाएं.
रामराम
विजयजी भावुक कर दिया आपकी कविता ने ... शालीनता मन को बहुत भायी... बेहद सुन्दर भाव...
ReplyDeleteमेरे ब्लाग पर आने के लिए धन्यवाद..जी मैं भी नागपुर से ही हूँ ...
निरर्थक से सवालों के
ReplyDeleteएक झूठा सा जवाब
सब अच्छा है ,
हर सवाल का यही जवाब था !!
हम थोड़ी थोड़ी देर में पीछे मुड जाते थे
जैसे किसी को देख रहे हो
[ जिसे उम्र भर देखना चाहा था ; वो सामने ही बैठा था ]
दरअसल ,हम अपने आंसुओ को पी जाने की नाकाम कोशिश कर रहे थे.
rachna bahut hi khoobsurat hai ,shabd nahi mil rahe tarif ke liye ,aesi duvidha aksar lambe antraal par aa jaati hai jahan hokar bhi kuchh nahi hota kahne ko .har cheez ka apna waqt hota hai jo jaane ke baad wo shama nahi bana paata dobara .
सब अच्छा है ,
ReplyDeleteहर सवाल का यही जवाब था !!
Behtreen rachna...
आपकी यह रचना....सुन्दर है...साथ ही साथ सत्यता के बहुत करीब भी लगी.
ReplyDeletebahut subder , dil ko choo lene wali kavita
ReplyDeleteगहराई को बयां करती रचना...
ReplyDeleteअरे, यह तो एक जबरदस्त काव्य नाटिका के समान [समान] है| इसे फिर से पढ़ने की तमन्ना रहेगी, यदि वक़्त वापस यहाँ तक खींच कर ला पाया तो|
ReplyDeleteकप में पानी तो नहीं है विजय जी .....?
ReplyDelete:))
पर गज़ब का वियोग रस है आपकी कलम में ..
उपमालंकार गज़ब के हैं ....
jai ho...
ReplyDeletehats off...
aur kya bolu...
poori kavita padhne ke baad do min main bhi wahi kahdi poora drishya dekh rahi thi...
fir samajh aaya ki mai kavita padh rahi thi... aur uske liye comment bhi dekar apni upasthiti darz karani hai...
fabulous...
waah hats off sir ji.....
ReplyDeletebarsaat ke mosam main wo intzaar
aur uspar aapke shabd mano aisa pratit ho raha ho
barsaat main koi virah agni main jal raha ho...
last ki lines kamal ki hai wo aansu aur cup aur zinadagi bahut
khubsurti se in sabko joda hai aapne maja aagaya.....
बारिश की बूंदें, आंसुओं का झरना और यादों का रेला- कविता में इन तीनों का प्रतीकात्मक संयोजन उसे उत्कृष्ट बना रहा है।
ReplyDeleteइस सुंदर भावमयी कविता के लिए आपको बहुत-बहुत बधाई।
simply superb n awesome..
ReplyDeletebrilliantly written :)
मार्मिक और भावपूर्ण प्रस्तुति है आपकी.
ReplyDeleteपहली दफा आपके ब्लॉग पर आया हूँ.
आपकी लेखनी विरह के दर्द को रचना में
उंडेलने में समर्थ है.कायल हो गया हूँ मैं.
सुन्दर प्रस्तुति के लिए आभार.
मेरे ब्लॉग पर आपका स्वागत है.
मन को भिगो सी गयीं ये कविता की बूंदें।
ReplyDelete------
कम्प्यूटर से तेज़!
इस दर्द की दवा क्या है....
jeevan ke ahsason ko kvita ke rup me prastuti adbhut hai. man ki aavaj aur shbdon ke saath ne acchi rachna ki
ReplyDeletemarmik abhivykti.
ReplyDeleteफ़ूल चाय और बारिश का पानी ..सब तो मिल गया ... बहुत मार्मिक चित्रण
ReplyDeletebahate hue man ke bhav ...
ReplyDeletesunder rachna ...
ह्रदय की गहराइयों से उपजे आप के भावों ने भाव-विभोर कर दिया...
ReplyDeleteभावों की अद्भुत अभिव्यक्ति...
विजय जी!
ReplyDeleteपहली बार आना हुआ आपके ब्लॉग पर और बांध कर रह गया.. पूरी कविता एक फिल्म की कहानी की तरह आँखों के सामने से गुजार गयी..लगा जैसे यह कविता नहीं कोइ सेल्युलोएड पर कैमरे की कलम से लिखी एक नज़्म है!!कुछ ऐसे ही एहसासात फिल्म सिलसिला या कभी कभी देखते हुए मन में उठे थे!! आभार व्यक्त करता हूँ आपका!
हर ह्रदय में कभी न कभी सहज रूप से उठती भावनाओं को शब्द दे दिया है .. शुभकामना
ReplyDeleteवाह वाह क्या बात है क्या बात है ।
ReplyDeleteमैं तुम्हे और तुम मुझे बहुत देर तक यूँ ही देखते रहे
ReplyDeleteशायद हैरान थे और कुछ कोशिश आंसुओ को रोकने की भी थी
मुझे याद आया कि , जब हम पहली बार मिले थे ,
तब भी इतना नहीं देखा था एक दुसरे को ;
वक़्त से शिकवा करे या ज़िन्दगी से ,
कुछ समझ नहीं आ रहा था …. ……. लब खामोश थे .!!
बहुत ही भावपूर्ण रचना है विजय जी
बहुत ख़ूब !!!
bahut accha , dil ko chu lene wala . namra eahsas .
ReplyDeletebadhai ho .
''मैंने मुड कर देखा , मोड पर अब कोई नहीं था
ReplyDeleteऔर...वो दो फूल झड गए थे .
चाय के कप में अब पूरी तरह से बारिश का पानी भर गया था ;
... और शायद ज़िन्दगी में भी !!!!''
ये पंक्तियाँ मन को गहरे छू गयी. रचना के दृश्य जैसे आँखों के सामने आ गए और उस पीड़ा को महसूस कर मन में कुछ भींग गया, शायद बारिश का पानी मन में उतर गया. बहुत भावुक रचना, बधाई विजय जी.
बहुत दिनों के बाद ,
ReplyDeleteहम मिले...
हमें मिलना ही था , प्रारब्ध का लेखा ही कुछ ऐसा था .
मिलना , जुदा होना और फिर मिलना और फिर जुदा होना ......!!!
waah kya baat hai , dil ke ander gher ker hi gyi aapki ye rachna , jitne sunder ahasaan utne hi sunder alfaj .....bahut umda .........badhai ...........
jinhe jana hai Vijay ji wo to jayenge hi
ReplyDeletekaun ruka hai aaj tak kisi liye
na waqt aur na woh
haan ek ehsaan kar jate hain jate-jate
yaadein de jate hain
yaad karne ke liye
ankh nam ho gayi padh kar aapki rachna
fir bhula hua sa kuch y7aad dila diya
abhaar
Naaz
मेरे ब्लाग पर आने के लिए धन्यवाद...विजय जी
ReplyDeleteबहुत दिनों के बाद ,
ReplyDeleteहम मिले...
हमें मिलना ही था , प्रारब्ध का लेखा ही कुछ ऐसा था .
मिलना , जुदा होना और फिर मिलना और फिर जुदा होना ......!!!
सुन्दर........मर्मस्पर्शी भावाभिव्यक्ति....
बेहद खूबसूरत शब्द और उतनी ही खूबसूरत कविता........बहुत अच्छा लगा आपका ब्लॉग और खासकर आपकी कविता पढके.....
ReplyDeleteमुझे क्षमा करे की मैं आपके ब्लॉग पे नहीं आ सका क्यों की मैं कुछ आपने कामों मैं इतना वयस्थ था की आपको मैं आपना वक्त नहीं दे पाया
ReplyDeleteआज फिर मैंने आपके लेख और आपके कलम की स्याही को देखा और पढ़ा अति उत्तम और अति सुन्दर जिसे बया करना मेरे शब्दों के सागर में शब्द ही नहीं है
पर लगता है आप भी मेरी तरह मेरे ब्लॉग पे नहीं आये जिस की मुझे अति निराशा हुई है
http://kuchtumkahokuchmekahu.blogspot.com/
बहुत दिनों बाद मुलाक़ात होने पर अक्सर देर हो चुकी होती है ! निराशा और आंसू ही हाथ आते हैं !
ReplyDeleteगली के मोड़ पर सूना सा एक दरवाज़ा,
ReplyDeleteतरसती आंखों से रस्ता किसी का देखेगा,
निगाह दूर तलक तक जा के लौट आएगी,
करोगे याद तो हर बात याद आएगी,
गुज़रते वक्त की हर मौज ठहर जाएगी...
(ब्लॉग का बैकग्राउंड काले से बदल कर किसी लाइट कलर का कर दें, पढ़ने वालों की आंखों पर स्ट्रैस नहीं पड़ेगा)
जय हिंद...
बेहद सुंदर और अपनी सी लगी आप कि यह रचना...लिखते रहिए
ReplyDeleteयह रचना कईयों के दिलों को झझकोड़ कर रख देगी ।
ReplyDeleteअक्सर बिछड़ने के बाद न तो मिलना होता है , या फिर अजनबी ही होते हैं ।
लेकिन एक सुन्दर ख्वाब हो सकता है , यह मुलाकात ।
बरसात में रोमांस का मज़ा ही कुछ और है.वो भी जब बिछड़ा यार मिला हो तब.आपकी कविता पढ़कर किसी का बड़ा मौजूं शेर याद आ गया,सुनियेगा:-
ReplyDeleteमज़ा बरसात का चाहो तो इन आँखों में आ जाओ,
वो बरसों में बरसती है,ये बरसों से बरसती है.
bahut hi bhavuk or sunder rachna
ReplyDelete...अब एक सवाल हमारा है। जिसे हल करना बिल्कुल भी अनिवार्य नहीं है।
ReplyDeleteक्या आप जानते हैं कि कोई आया या नहीं आया लेकिन ब्लॉगर्स मीट वीकली का आयोजन बेहद सफल रहा ?
itne comments mil chuke hain aapko mai to kya hi likhoon. .. aapki rachna chitratmak hai. kahi kahi jeevan darshan bhi jhalkta hai jo kavita ko gahrai deta hai. bimbo ka abhav laga lekin iski sarlta me jo prvaah hai vah baandhe rakhta hai.. badhai.
ReplyDeleteकोमल अहसासों से परिपूर्ण मर्मस्पर्शी रचना,
ReplyDeleteविवेक जैन vivj2000.blogspot.com
कविता को मन में उठते भावों को जैसे ज्यों का त्यों रख दिया गया हो ...अजीब से रीतेपन का अहसास कराती हुई ...जरुरी नहीं के लौटें वो रास्ते ..इसलिए वक्त रहते संभल जाना चाहिए ..
ReplyDelete"मैंने मुड कर देखा , मोड पर अब कोई नहीं था
ReplyDeleteऔर...वो दो फूल झड गए थे .
चाय के कप में अब पूरी तरह से बारिश का पानी भर गया था ;
... और शायद ज़िन्दगी में भी !!!!"
विजय सर.आपकी कविता ने तो भावुक कर दिया.पढ़ते -पढ़ते आँखें भर आई.लग रहा है मानों मेरे ही जीवन की घटना हो.इतनी जीवंतता के पीछे का सच मैं समझ सकता hun.abhibhoot हूँ और महसूस कर सकता हूँ. दो अपनों के बहुत दिनों बाद पास आने और बिछड़ने पर ऐसा ही होता है.मुझे अपने पुराने दिन याद आ गए.दिल को झकझोरती रचना.
कोमल अहसासों से परिपूर्ण बहुत मर्मस्पर्शी रचना .........
ReplyDeleteअधूरे प्रेम की सच्ची और सरल वर्णन.बहुत सुन्दर रचना है
ReplyDeleteyour are explain your ideas very clearly. It's great stuff. I enjoyed to read this blog.
ReplyDeleteविजय जी ... जैसे कोई चित्र चल रहा हो आँखों के सामने ... नीले गहरे पानी का रंग उतर आया है इस नज़्म में .... जैसे आँखें बंद हों और कहानी गुज़र रही हो सामने से ... गहरा एहसास लिए ...
ReplyDeleteमाफ़ी चाहता हूँ देर से आने के लिए ... पिछले १२ दिनों से बाहर था ...
भावपूर्ण प्रस्तुति!
ReplyDeleteआपको एवं आपके परिवार को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनायें!
ReplyDeleteमेरे नए पोस्ट पर आपका स्वागत है-
http://seawave-babli.blogspot.com/
http://ek-jhalak-urmi-ki-kavitayen.blogspot.com/
shukriya ...meri lekhni ko sarahne ke liye!
ReplyDeleteaap kaafi acchha likhte hain!
hmmm! achha likhte hain aap! shukriya
ReplyDeleteमैं तुम्हे और तुम मुझे बहुत देर तक यूँ ही देखते रहे
ReplyDeleteशायद हैरान थे और कुछ कोशिश आंसुओ को रोकने की भी थी
मुझे याद आया कि , जब हम पहली बार मिले थे ,
तब भी इतना नहीं देखा था एक दुसरे को ;
वक़्त से शिकवा करे या ज़िन्दगी से ,
कुछ समझ नहीं आ रहा था ….
……. लब खामोश थे .!!
shabdon और bhavon का बहुत khoobsuarat sanyojan kiya है आपने mujhse आने में देर हुई इसके लिए क्षमा chahti हूँ.और ये मेरे लिए ही गलत रहा.चलिए देर से ही सही हमें आपकी सुन्दर अभिवयक्ति से परिचित होने का अवसर मिला.आभार
मैं मुड कर देखा ,
ReplyDeleteमोड पर अब कोई नहीं था और ;
वो दो फूल झड गए थे .
चाय के कप में
अब पूरी तरह से
बारिश का पानी भर गया था ;
और शायद ज़िन्दगी में भी !!!!
शब्द-शब्द संवेदनाओं से भरी मर्मस्पर्शी रचना ! हार्दिक शुभकामनायें !
इस भावनात्मक रचना के लिए आपको बधाई
ReplyDeleteबहुत सुन्दर ! बधाई स्वीकार करें...|
ReplyDeleteविजय जी आपकी कविता बहुत भावपूर्ण है ।
ReplyDeleteकुछ जगह के भाव में में अपनी ही यादों में खो गया ....
ReplyDeleteआप अपने मकसद में कामयाब हैं , इस बेहतरीन अभिव्यक्ति के लिए बधाई भाई जी !
very touching......beautiful.
ReplyDeleteअगर आपको प्रेमचन्द की कहानिया पसंद हैं तो आपका मेरे ब्लॉग पर स्वागत है |
ReplyDeletehttp://premchand-sahitya.blogspot.com/
विजय जी ...
ReplyDeleteबहुत भावपूर्ण रचना है..
न जाने कितनों के दिलों को छू गयी और न जाने कितने दिलों की पुरानी याद ताज़ा कर गयी! ऐसा ही वाकया हर एक के दिल से जुड़ा होगा शायद...! तभी इतने लोगों ने खुले दिल से सराहना की है....आज हम सब जिस मोड़ पर हैं....शायद यही कसक सभी के दिल में है..और सभी को चाय के दो प्यालों में बारिश की बूँदें टपकती दिखाई देने लगीं हैं......!!
इस भावपूर्ण रचना के लिए लिए बधाई...!!
वो तन्हा चल रही थी जीवन के सफ़र में ,
ReplyDeleteधूप में छाँव को खोजते हुए,
बारिश की बूदों में भीगते हुए,
ठंड में कोहरे से लड़ते हुए,
चलते-चलते राह में पड़ा एक कारवां,
जहाँ मिला एक अजनबी बन कर उसका साथी,
पहले हुयी दोस्ती फिर प्यार,
कुछ खट्टे-मीठे पलों से बन कर,
यादों का एक सैलाब हुआ तैयार ,
अचानक जीवन के समुन्दर में एक ऐसा उफनान आया,
उन-दोनों को जुदा करने एक गजब का तूफान आया,
सर झुका कर बोला वो, भूल जाओ मुझे तुम साथ था बस इतना हमारा,
यह सुन कर टूट चुकी थी वो जैसे टूटता है कोई तारा,
उसकी लड़खड़ाती जुबान ने उस लड़के से फ़रमाया,
भूल नहीं पाऊँगी तुम्हें, तुम बिन जी भी नहीं पाऊँगी,
ऐसा नहीं है वाई मेरे कि मै तुम्हें कभी भी याद ही नहीं आउंगी,
पलकें भीगती गयी, होंठ कापते गये, उस बेजुबाँ दिल के सपने बिखरते गये,
रब रूठा तभी प्यार छुटा और चूर-चूर हो गये सारे अरमाँ,
ये कोई झूटी बात नहीं ये दो-दिलों की है मोहब्बत की है दास्ताँ,
HELLO VIJAY JI
ReplyDeleteAAPKI IE KAVITA FUL,CHAY OR BARISH KA PANI MAINE 5 BAAR PADI.MUJHE BAHOT PASAND AAYI MUJHE AISA LAGA KI AAPKI KAVITA KUCH-KUCH MERI LIFE SE MILTI JULTI HAI...MAINE BHI APNI KHUD KI LIKHI EK KAVITA AAPKE BLOG COMMENT ME POST KI HAI JO AAPKI KAVITA KI THIK VIPREET HAI....MAI DIL SE KAH RHI HU AAPKI KAVITA KI EK-EK LINE MUJHE BEHAD PASAND AAYI...
Good points you have shared in this topic and it's really well written post. Thanks a lot for sharing this informative post here
ReplyDeleteभावुक और ह्रदयस्पर्शी.
ReplyDeleteयदि मीडिया और ब्लॉग जगत में अन्ना हजारे के समाचारों की एकरसता से ऊब गए हों तो मन को झकझोरने वाले मौलिक, विचारोत्तेजक आलेख हेतु पढ़ें
अन्ना हजारे के बहाने ...... आत्म मंथन http://sachin-why-bharat-ratna.blogspot.com/2011/08/blog-post_24.html
कितने ही मोड अजनबी बनें
ReplyDeleteकितनी ही ख्वाहिशें दम निकालें
और चाहे चाय के कप दो हों
और उनमे चाहे कितना ही
पानी भर जाये
देखना प्यार हमेशा छलकता है..
nice...
That's beautifully written! Reminds me of the movie 'Ijaazat'.
ReplyDeleteI have written a post about it in my blog
http://gulzar101.blogspot.com/2011/09/chhoti-si-kahaani-se-ijaazat.html
Hope you like it :)
aur wo chali gai.
ReplyDeletebahut hi acchi kavita
vijay ji bahut hi achhi kavita hai....
ReplyDeleteaapke blog pe pehli baar ayi hun....aapne mera blog padha uske liye shukriya, ab aapko follow karenge :)
Email :
ReplyDeletevijay ji, thank you so much for the comment and visit...
the poem has so much of meaning, depth and a story that reflects everyone's life
regards,
chintan
Aah! Bahut bhavuk kar denewali rachana hai!
ReplyDeleteTHE RECURRENCE
ReplyDeleteAfter a long gap
We met again
We were destined to it.
As the very process.....
Of meeting and parting,
Parting and meeting
Was written on every wall.
When we met
We found
Our memories have taken a heavier toll
On us than our age.
Now,we weren't what we were
- Hide quoted text -
At the time of separation
(The present was not like the past.
We were what we weren't ever.
You and I
Kept watching each-other
For long
Trying to find the second end
(With a sense of eternity,)
Perhaps we were shocked,
Or,overwhelmed
By the sudden burst of emotions,
And trying to make dams of lids
For our over-brimming tears.
Then at once
It flashed through my mind
We hadn't looked so intently at each-other so long
Even at the time of our first meet
I was a bit confused
As to who should we blame
Time or life?
....Our lips were tight......
There was tree
With two red flowers on it
In the hotel ground
Sitting whereunder like before
We asked for tea.
As usual it was brought
In two white cups
Filled with colour of life.
We started making sips
And talked non-sense
To get some sense out of it,
"How are you and how is life going?" etc.
Meaningless question's
Baseless answers.
Every question had the same answer,
"All is well".
Off and on
we were looking back
As if looking for someone behind
(Though who I always wanted to see was sitting before me).
Infact, we were foolishly trying to hold
Our tars back.
After a long silence
I dared to ask,
"Do I still come in your dreams."
With a faint smile on your face
you said, "No, now not."
I didn't know
Whether it was true or false.
You asked in the same manner,
"Ever felt my absnce,
Or got busy in the world around."
"It's a matter of heart", I softly said.
I asked, "Do you remember everything ?"
You said, "yes."
You looked at me with a question in your eyes,
"And you ?"
I replied, " yes, I still remember everything"
Infact,I didn't forget anything.
Not even you. Never.
Both of us wept silently,
Tears rolled out of our eys.
Suddenly,
Dark clouds covered the sky,
And it started drizzling.
I wanted to save you from the rain
By taking you under the shade
So, I lent my hands to you
With a glimpse of hesitation in your eyes
You gave your hand in my hand
That you left once
At an unknown turn.
Time played pranks with me,
Several times.
You were standing by my side
Rain was heavily pouring down.
I asked you, " Do you remember the rain?"
"Which one ? " you grew slightly interrogative.
I Said, " That one in the old city,dear."
You said, "We never got drenched in the rain."
With a smile on my face I said,
"Let us dance in the rain, but once."
After some time you said, " Now I'll leave"
The clock stopped ticking for me.
I saw drops of water falling
From the flowers of the tree
In the cup of tea
And the rain water filling it by and by.
I implored, " Please,don't go now."
You were mature enough
And it was impossible for you
To live in the world of love
As you never knew
How relations thrive.
You impatiently said,
" No! Not now.It's too late."
And you left.
I came out
And kept watching you go
Till you reach the turn of the road.
I was geting havily drenched ...
You turned your face,looked at me
And went away
I stood there like a statue
And kept watching my tears
Mingling with the drops of rain
When I looked back
There was none
At the end of the turn.
The petals of the flowers have fallen
The cup of tea was full of rain water,
And so was the life.
मैंने आपकी यह कविता अभी -अभी पढ़ी .तारीफ के लिए शब्द नहीं है .सच को उसी तरह लिख पाना मुश्किल होता है ,पर आपने तो यह कर दिखाया ,बधाई
ReplyDeleteबहुत ही बढ़िया और गहन भाव प्रस्तुत करती कविता।
ReplyDeleteसादर
bahut hi gahanabhibyakti.shabdvihin kar diyaa aapki rachanaa ne.main phali baar aapke blog per aai hoon aur aapki prasanshak ban gai hoon.aap bahut hi achcha likhte hain aapko bahut badhaai.mere blog per aane ke liye shukriyaa.meri nai post bhi aapke sandesh ka intajaar kar rahi hai.aaiye aur apne vichaar se mujhe avgat kariye.aabhaar.
ReplyDeletevijay ji, bahut hi sundar aur saral bhaasha mein likhi hui aapki ye kavita dil ko chhoo gayi. kavita padhte waqt meri aankhon ke saamne woh sab baatein chali ja rahi thi' jo aapne likhi iss kavita mein. bahut hi sundar. nihaayat hi saral par poori tarah se gehraayi mein lipt. :) aapka ek preshak
ReplyDeleteबहुत खूबसूरत , नाज़ुक , रूमानी और उदास कविता . दिल छू गई .
ReplyDeletebahut hi khoobsurat rachna, hriday ko chhoo gayi, ek kasak, ek dard sa de gayi.
ReplyDeleteDhanyawad Rajivji ka jinke angreji roopantaran ne yahan tak pahunchaya.
shubhkamnayen
एक झूठा सा जवाब
ReplyDeleteसब ठीक है
बहुत खूब विजय भाई - सफलता से अपने मन की बात कह गए आप
सादर
श्यामल सुमन
09955373288
http://www.manoramsuman.blogspot.com
http://meraayeena.blogspot.com/
http://maithilbhooshan.blogspot.com/
बहुत सुंदर, बिलकुल चित्र सामने आ गया।
ReplyDeleteएक अंग्रेजी गाने की पंक्तियां याद आ गईं...
its must have been love but its over now, its must have been good, but I lost is some how.
विजय जी
ReplyDeleteनमस्कार
आप मेरे ब्लॉग तक आये.,....मेरी नज्मों को दिल से पड़ा ...समझा और सराहा ...तह ए दिल से शुक्रिया.....माफ़ी चाहती हूं...जवाव देने में जरा देरी हों गयी ....आज आपकी कविता पड़ी ....
"फूल , चाय और बारिश का पानी".........ह्म्म्मम्म
बहुत बढिया....उम्दा...खुद हीही खुद इक पहाड़ी सामने आ जती है....हरी भैर.....जहां दो कप चाय के बारिश में भीगते दिखते हैं............भावनाओं का सीलापन बहुत अच्हे तरीके से उतरा है आपने कविता में
अपनी कविता तक पहुँचाने के लिए शुक्रिया
Take care
very interesting...
ReplyDeleteआपकी हर रचना अहसास से लबरेज होती है और जिंदगी के कुछ दृश्य दिखाती है
ReplyDeleteबहुत सुंदर मन को भीगती हुई रचना फूल सी झड जो गयी निगाहों में
मैं बाहर आ कर तुम्हे मोड़ तक देखता रहा
ReplyDeleteमैं भीग रहा था जोरो से..
तुमने मुड़कर देखा मुझे मोड़ पर ;
और चली गयी .
दिल को छू गई
दिल की बात बड़े रूमानियत से कह दी. दिल ही तो है, मानता नहीं.
ReplyDelete♥
ReplyDeleteआपको सपरिवार
नवरात्रि पर्व की बधाई और शुभकामनाएं-मंगलकामनाएं !
-राजेन्द्र स्वर्णकार
अब आपका ब्लोग यहाँ भी आ गया और सारे जहाँ मे छा गया। जानना है तो देखिये……http://redrose-vandana.blogspot.com पर और जानिये आपकी पहुँच कहाँ कहाँ तक हो गयी है।
ReplyDeleteशक्ति-स्वरूपा माँ आपमें स्वयं अवस्थित हों .शुभकामनाएं.
ReplyDeleteवक्त ने किया क्या हसीं सितम.....
ReplyDeleteRec. by email :from MS.Dipti Gupta
ReplyDeleteएक भावप्रवण रूह में उतर जाने वाली कविता.....!
बधाई ! दीप्ति
recd. by email : Shri Shyam Manohar pandey.
ReplyDeleteapki kavita acchi lagi.dhanyavad.
shyam manohar pandey
Recd. By email : Bhupendra Kumar Dave
ReplyDeletebarish se bhara pyala phool to khilayega
kabhi to voh phir se chaay pe bulavega.
Bas yahi kamnayon ke saath.
Bhupendra Kumar Dave
विजय जी बहुत ही मार्मिक दिल को छू लेने वाली कविता के लिए बधाई...और हां एक बात और काश आपने उसकी भी बात सुन ली होती...कोई तो मजबूरी रही होगी...गुंजन गोयल ने बहुत सुन्दरता से उस रचना का जबाव दिया है......शायद वे भी इस दर्द को बखूबी समझ रही हैं......
ReplyDeleteReally very deep & great post sir with gr8 inner feelings to take a gr8 example of two cup of tea ......
ReplyDeletereally very beautiful thought sir .
Vijay ji, bahut khuub... yakin maniye aapki iss kavita ki ek ek line mano esi lag rhi thi jese yeh meri khud ki kahani ho... aapki yeh kavita dil ki gehrai mein uttar jati hai aur wo bhi iss kadar ki hamesha wahi per aapna ghar bnale... atni achi kavita post karne ke lieyh sukriya .
ReplyDeleteRuchi Rai
aahaaa....yahii thi wo rchnaaa...ik kavita..ikkahaani...pehale bhi pdhii thi...aaj fir pdhi........aur wahii aandnnd ayaa jo..pehale aayaa thaa...hmm...bahut pyaarirchnaa
ReplyDeleteबेहद सुंदर और अपनी सी लगी आप कि यह रचना
ReplyDeleteYou write very well I enjoy the reading.
ReplyDeleteCloud Hosting in India
This comment has been removed by the author.
ReplyDeleteThe Cheap Unlimited Hosting has been largely dependent on web hosting claims to provide such services but not completely at transparent level. Essentially, the disk space and bandwidth is necessary for hosting the website.
ReplyDeleteCheap Unlimited Hosting
I hope you don’t mind if i bookmark your site, so that i can easily find it again in the future. Cheers
ReplyDeleteAdvertising Agency
your poem is very nice. it defines the beauty of world. please keep sharing...
ReplyDeleteAdvertising Agency
Cakes are a blissful way to celebrate every occasion and we owe our name to the best cake provider in Gurgaon by delivering mouth-watering cakes even at your doorstep. Cakes are the best way to express your love and we therefore deliver succulent cakes even at midnight, proffering midnight cake delivery in Gurgaon.
ReplyDeletebest cakes provider in gurgaon
Extraordinary site page I would visit your blog starting now and into the foreseeable future regularly to gather huge information.
ReplyDeleteconstruction service providers in gurgaon
Splendid post and very illuminating centers you have participated in this post. So glad to find this blog.
ReplyDeleteanalog waterproof digital watch
I truly like the sort of subjects you post here. Much obliged for sharing us an incredible data that is really useful. Great day!!
ReplyDeleteadvertising agency in delhi
It's difficult to come by proficient individuals on this subject, Thank you for this article!
ReplyDeletedigital teaching device
promark interactive panel price
Overall quite such a splendid post. I like this extraordinary post. Continue to continue on
ReplyDeletebest hydrafacial in delhi