सपना
बहुत दिन बीते ... खुदा ने सोचा कि,
कुछ खुशियाँ इकठ्ठी की जाएँ ;
और दुनिया के बन्दों को बांटा जाएँ ....
खुदा को तलाश थी उन बन्दों की ,
जो थक चुके थे अपने जीवन से
और सोचते थे कि;
बहुत दिन बीते ... खुदा ने सोचा कि,
कुछ खुशियाँ इकठ्ठी की जाएँ ;
और दुनिया के बन्दों को बांटा जाएँ ....
खुदा को तलाश थी उन बन्दों की ,
जो थक चुके थे अपने जीवन से
और सोचते थे कि;
ये जीवन अब यूँ ही बीतेंगा ...
खुदा ने ढूँढा तो पाया ,
कि, हर बन्दा कुछ यूँ ही था ..
वो बड़ा परेशान हुआ ..
उसकी दुनिया शायद जीने लायक नहीं थी ..
खराब हो चुकी थी ..
उसने एक शहर बनाया
और उसमे बहती एक नदी बनायीं ..
उस नदी के चारो ओर
ऊंचे ऊंचे संगमरमर के पर्वत बनाये ...
और चांदनी रातो में ;
खुदा ने ढूँढा तो पाया ,
कि, हर बन्दा कुछ यूँ ही था ..
वो बड़ा परेशान हुआ ..
उसकी दुनिया शायद जीने लायक नहीं थी ..
खराब हो चुकी थी ..
उसने एक शहर बनाया
और उसमे बहती एक नदी बनायीं ..
उस नदी के चारो ओर
ऊंचे ऊंचे संगमरमर के पर्वत बनाये ...
और चांदनी रातो में ;
बिखरती प्यार की रौशनी बनायी !!
और वहां एक सपना भी बनाया ....
प्रेम से भरा हुआ ..
जीवन से आनंदित ...
और खुशियों से मुदित ....!!!
खुदा को इन्तजार था अपने उन बन्दों का;
जिन्होंने जीवन को सब कुछ दिया था
पर जीवन ने उन्हें कुछ नहीं दिया था ..
खुदा को इन्तजार करना पड़ा ..
बहुत लम्बा ...
बहुत ज्यादा देर तक ..
दिन पर दिन बीतते गए..
बरसों को पंख लग गए थे ...
यूँ ही कई जनम बीत गए थे...
खुदा थकने लग गया था ..
वो अब बुढा हो चूका था ..
फिर एक करिश्मा हुआ
खुदा भी हैरान था ..
किसी खुदाई ने उस पर भी रहम किया था ...
उसके बनाये दो बन्दे ...
जो कई जनम दूर थे एक दूजे से
उसी शहर में मिलने आ रहे थे...
दोनों कुछ इस तरह जी रहे थे ;
और वहां एक सपना भी बनाया ....
प्रेम से भरा हुआ ..
जीवन से आनंदित ...
और खुशियों से मुदित ....!!!
खुदा को इन्तजार था अपने उन बन्दों का;
जिन्होंने जीवन को सब कुछ दिया था
पर जीवन ने उन्हें कुछ नहीं दिया था ..
खुदा को इन्तजार करना पड़ा ..
बहुत लम्बा ...
बहुत ज्यादा देर तक ..
दिन पर दिन बीतते गए..
बरसों को पंख लग गए थे ...
यूँ ही कई जनम बीत गए थे...
खुदा थकने लग गया था ..
वो अब बुढा हो चूका था ..
फिर एक करिश्मा हुआ
खुदा भी हैरान था ..
किसी खुदाई ने उस पर भी रहम किया था ...
उसके बनाये दो बन्दे ...
जो कई जनम दूर थे एक दूजे से
उसी शहर में मिलने आ रहे थे...
दोनों कुछ इस तरह जी रहे थे ;
अपने अपने देश में ....
कि ज़िन्दगी ने भी सोचा ..
अल्लाह इन पर रहम करें..
क्योंकि वो रात दिन ..
नकली हंसी हंसते थे और नकली जीवन जीते थे..
ज़िन्दगी ने सोचा ,
एक बार कुछ असली रंग भर दे..
कि ज़िन्दगी ने भी सोचा ..
अल्लाह इन पर रहम करें..
क्योंकि वो रात दिन ..
नकली हंसी हंसते थे और नकली जीवन जीते थे..
ज़िन्दगी ने सोचा ,
एक बार कुछ असली रंग भर दे..
इनके जीवन में...!!!
और ..बस किसी सपने की कशिश में बंधकर दोनों
उसी शहर में पहुंचे ....
जहाँ खुदा ने वो सपना सजाया था
बस एक बार वो मिले ,
फिर उन दोनों को हाथ थामकर खुदा
उन्हें उस नदी के किनारे ले गया ..
और अपने बनाये हुए सपने में ,
और ..बस किसी सपने की कशिश में बंधकर दोनों
उसी शहर में पहुंचे ....
जहाँ खुदा ने वो सपना सजाया था
बस एक बार वो मिले ,
फिर उन दोनों को हाथ थामकर खुदा
उन्हें उस नदी के किनारे ले गया ..
और अपने बनाये हुए सपने में ,
उन्हें जीने का एक मौका दिया .......
सपना ...बस इतना हसीन था कि
दोनों की नींद ख़तम नहीं होती थी ..
दोनों ने सपने में दुनिया जहान को देख लिया ...
सब कुछ किसी पिछलें जनम की बात सी थी ..
दोनों कहीं से भी अजनबी नहीं थे ..
बस यूँ लग रहा था कि एक दूजे के लिए ही थे..
सपना बस पंख लगाकर उढ़ गया...
जब नींद खुली तो ;
सपना ...बस इतना हसीन था कि
दोनों की नींद ख़तम नहीं होती थी ..
दोनों ने सपने में दुनिया जहान को देख लिया ...
सब कुछ किसी पिछलें जनम की बात सी थी ..
दोनों कहीं से भी अजनबी नहीं थे ..
बस यूँ लग रहा था कि एक दूजे के लिए ही थे..
सपना बस पंख लगाकर उढ़ गया...
जब नींद खुली तो ;
देखा दोनों अपनी दुनिया में वापस जा चुके थे
लेकिन उस सपने की खुशबू अब तक महक रही थी ..
मैं तो अब भी वही हूँ ;
तेरे साथ...वही चाँद , वही नदी और वही रात ......
जानाँ , क्या तुम उस सपने को भूल सकी हो .....!!!
लेकिन उस सपने की खुशबू अब तक महक रही थी ..
मैं तो अब भी वही हूँ ;
तेरे साथ...वही चाँद , वही नदी और वही रात ......
जानाँ , क्या तुम उस सपने को भूल सकी हो .....!!!
खुदा का यह तोहफा बंदगी के लायक ही है,और आपके शब्दों में एक प्रार्थना,शुक्रिया सबकुछ है...
ReplyDeletebadhiya bhav...badhiya rachana..
ReplyDeletebadhayi..
वाह खुदा की तारीफ़ बहुत सुंदर की है आपने....
ReplyDeleteसच में खुदा ने हमारे लिए क्या क्या नहीं किया है... बहुत सुंदर... आप ने जो नज्म लिखी है वो बहुत अच्छी लगी मुझको...
मीत
बहुत ही सुन्दर रचना खुदा की नायाब देन है बधाई ।
ReplyDeletekhuda ka sapna...........waah! aapne to khuda ko bhi sapna dekhne par majboor kar diya...............kya khoob likha hai .........kitni gahri soch ke sath.
ReplyDeleteनिश्चित ही संस्कारधानी जबलपुर एक स्वप्न नगरी है जिसे खुदा कहो या ईश्वर, ने अपने हाथों से बहुत जतन से गढ़ा है. आपने उसकी इस सुन्दर अनुपम कृति को उतने ही जतन से शब्द दिये.
ReplyDeleteदेखिये, कितनी सुन्दर नज़्म तैयार हुई है बिल्कुल माँ नर्मदा सी शीतल, कलकल, अपना अविरल प्रवाह लिए, चाँदनी रात में संगमरमरी खूबसूरत वादियों के बीच बहती हुई.
आपने इस रचना को मुझे समर्पित कर मुझे कृतज्ञ किया और मैं और समस्त जबलपुरवासी आपके आभारी है.
कोटिशः आभार.
इस रचना के लिए बधाई स्वीकारें.
वाह विजय जी क्या बात है। एक डोर बंधी हुई आखिर तक चलती चली गई। और जिज्ञासा अंत तक बनी रही। सुन्दर शब्द अपनी सुन्दरता बिखेरते रहे। आनंद आया जी।
ReplyDeleteसमीर जी का नाम तो कंही कविता में आया ही नहीं चलो मैं जोड़ देता हूँ ;
ReplyDeleteजब नींद खुली तो देखा;
समीर जी,
कनाडाई हो गए थे...
जबलपुर में खिले फूल,
क्युवेक प्रांत की ठण्ड में,
कहीं खो गए थे.. ...
आखिर में उनका ब्लॉग काम आया
चिट्ठाजगत फिर से ढूंढ लाया !!!!!
Aapke nazariye ki daad doonga.
ReplyDelete-Zakir Ali ‘Rajnish’
{ Secretary-TSALIIM & SBAI }
अद्भुत!
ReplyDeleteबहुत बढ़िया है
ReplyDelete--------
· चाँद, बादल और शाम
kya kahne
ReplyDeletekya kahne jabalpur ke ....
main toh jab bhi sivni,patan ya jabalpur, katni ya satna jata hoon bina kisi kaam k bhi ek din zaroor jabalpur me guzarta hoon
sachmuch maalik ne kuchh vishesh saamagri se banaya hai jabalpur !
jai ho !
वाह.. जबलपुर की समर्पित, समीर जी के नाम लिखी लाजवाब रचना है विजय जी.............. प्राकृति के सुन्दर नज़रों को ईश्वरीय तरीके रखा है आपने.....
ReplyDeleteसुन्दर!मै भी पिछले सोमवार को जबलपुर गया था सालों बाद्।
ReplyDeleteलाजवाब रचना है सपना
ReplyDeleteek lajaab pesh kash aapki
ReplyDeletebahut sunder rachna
jabalpur waqayi bahut achhi city hai
waaqai mein bahut hi badhiya bhaav hain..... aur jabalpur ki to baat hi alag hai........ khaaskar bhedaghat ki........
ReplyDeleteजबलपूर और नर्मदा अद्भुत मेल है । और भेडाघाट की सुंदरता तो शहर को और भी सुंदर बना देती है । आपकी कविता सुंदर भाव लिये इसको दिखाती है ।
ReplyDeleterecd by email from Ms.Rajani....
ReplyDeletebahut acchi poem hai.
dil ko chuley aisi.
recd by email from Mr. Surendra ......
ReplyDelete'सपना' सुन्दर है...!
गजब रुमान है कविता में !
ReplyDeletebahut sundar rachanaa hai.ek praathanaa ki tarah.
ReplyDeleteविजय जी बहुत कुछ कहना चाहता था आपकी इस रचना पर लेकिन अभी सिर्फ इतना ही कहूँगा की आपकी ये रचना बहुत भावुकता लिए हुए है...
ReplyDeleteनीरज
बहुत सुन्दर अन्त तक इस कविता ने बान्धे् रखा आपके सप्नों मे और सपनों के शहर मे खुदा ने जो रंग भरा है वो बना रहे शुभकामनायें और आभार्
ReplyDeleteबहुत सुन्दर अन्त तक इस कविता ने बान्धे् रखा आपके सप्नों मे और सपनों के शहर मे खुदा ने जो रंग भरा है वो बना रहे शुभकामनायें और आभार्
ReplyDeleteउसने एक शहर बनाया
ReplyDeleteऔर उसमे बहती एक नदी बनायीं ..
उस नदी के चारो ओर
ऊंचे ऊंचे संगमरमर के पर्वत बनाये ...
और चांदनी रातो में ;बिखरती प्यार की रौशनी बनायी !!
Sundar bhav va shabdawali !!
Fantastic Dear, Aapki kavita me woh raas hai ki insaan us me kho jaata hai..
ReplyDeletevijay ji aapki kavitayen bahut sunder hain .. madhur bhawon se labrez hain.. bus itana kahana hai aapse ki kala rang back ground se hata den padhane men bahut dikkat ho rahi hai.
ReplyDeletevijay ji aapki kavitayen bahut sunder hain .. madhur bhawon se labrez hain.. bus itana kahana hai aapse ki kala rang back ground se hata den padhane men bahut dikkat ho rahi hai.
ReplyDeleteBhavon ko bade achche tareeqe se abhivyakt kiya gaya hai!
ReplyDeleteRC
bahut khoobsoarta kaha hai aapne ....
ReplyDeletekhuda ke banaye ye nazare hamare man ko jaise chote hai use shabdo mein baya kerna aasan na hai......
jald hi maine bheraghat ke snap dekhe .......bahut khoobsorat jagah hai..