Sunday, November 28, 2010

६२२ मील लम्बा रास्ता और उम्र के बीस बरस ...



तुम थी किसी और दुनिया में ,
और मैं अपनी दुनिया में ...

मेरी दुनिया से तेरी दुनिया तक पहुँचने में
मुझे बहुत लम्बा रास्ता पार  करना पड़ा ,
वो रास्ता ६२२ मील लम्बा था
और मुझे उसे पार करने में २० बरस लग गए
लेकिन हमें तो मिलना ही था ;
ईश्वर ने ही  ये चाहा था .

तुझे पा लिया , सब कुछ पा लिया .
तेरे संग जो जिया , वो जी लिया .

बस तुमने मुझे छोड़ना नहीं था जानां ;

तुमने मुझे छोड़ दिया ,
मेरा सब कुछ खो गया ..                     
अब मैं अकेला हूँ
कोई दुनिया नहीं मेरे संग
कोई अपना नहीं मेरे संग
बस अब मैं अकेला हूँ !!!

शायद इसे ही तो  बेवफाई कहते है
हैं न जानां....!!!

लेकिन ;
मुझे तेरी बेवफाई नज़र आती है सिर्फ दूर  से ,
पास आता हूँ तो तुम सिर्फ मेरी जानां होती हो ..

ज़िन्दगी के फैसले क्यों मोहब्बत का खून करते है
 
 

Friday, November 26, 2010

एक नज़्म : सूफी फकीरों के नाम



















एक नज़्म : सूफी फकीरों  के नाम

कोई पूछे की
मैं हूँ कौन
लोग कहते है की बावरा हूँ तेरी मोहब्बत में
लोग कहते है की आवारा फिरता हूँ तेरी मोहब्बत में
लोग कहते है की जुनूने साये में रहता हूँ तेरी मोहब्बत में ;
सच कहता हूँ की
क़यामत आये और मैं  तुझसे मिल जाऊं
तुझमे मिल जाऊं

एक बार एक पर्वत पर गया
लोगो ने कहा था की तू है वहां
पर तू तो नहीं था
एक बार एक नदी में ढूँढा तुझे
लोगो ने कहा था की तू है वहां
पर तू तो नहीं था
एक समंदर ने मुझे बुलाया ,
लोगो ने कहा था की तू है वहां
पर तू तो नहीं था
एक झरने में देखना चाह तुझे
लोगो ने कहा था की तू है वहां
पर तू तो नहीं था

फिर ,एक दिन एक ख्वाब में
अपने दिल में झाँका
लोगो ने कहा था की तू है वहां
और तू था वहां

जाने कहाँ कहाँ भटक आया हूँ
मदिर देखे
मस्जिद देखे
गिरजाघर भी गया
और ढूँढा  तुझे गुरूद्वारे में
पंडितो से मिला,
मौलवियों से मिला
कोई  तुझे जानता न था
कोई तुझे पहचानता नहीं था

अब थक गया हूँ मैं
मुझे अपने पास बुला ले

फकीरी का आलम है मुझ पर
तू दरवेश बन कर मुझ से मिल जा
इश्क का जादू है मुझ पर
तू हुस्न बन कर मुझ से मिल जा
ज़िन्दगी के सजदे किये जा रहा हूँ
तू मसीहा बन कर मुझ से मिल जा

तेरा मुरीद हूँ
मेरा खुदा बन कर मुझ से मिल जा

तारो से कहा की तुझे मेरा सलाम कहे
चाँद से कहा की तुझ तक मेरा सजदा पहुंचा दे
सूरज से कहा की मेरे दियो की रौशनी की तुझे झलक दिखला दे
पर किसी ने शायद मुझ पर ये करम मेहर नहीं किया
अब तेरी मेहर चाहिए मौला

मेरे महबूब मुझे अब तो मिल जा
मेरे जिस्म से मेरी रूह को आज़ाद कर दे
मुझसे मेरा सब कुछ छीन ले
कर दे राख मुझको
एक ही आरजू है अब मेरी
की मुझको , खुद से मिला दे तू
अपने में समां ले तू
अपना बना ले तू
मैं तुझमे और तू मुझमे
तभी मुझे सकून मिलेंगा .







Saturday, November 20, 2010

राह



सूरज चढ़ता  था और उतरता था....
चाँद चढ़ता था और उतरता था....
जिंदगी कहीं भी रुक नही पा रही थी,
वक्त के निशान पीछे छुठे जा रहे थे ,
लेकिन मैं वहीं खड़ा हूं ...
जहाँ तुमने मुझे छोडा था....
बहुत बरस हुए ;
तुझे ,  
मुझे भुलाए हुये !

मेरे घर का कुछ हिस्सा अब ढ़ह गया है !!
मुहल्ले के बच्चे अब जवान हो गए है ,
बरगद का वह पेड़ ,
जिस पर तेरा मेरा नाम लिखा था
शहर वालों ने काट दिया है !!!

जिनके साथ मैं जिया ,वह मर चुके है
मैं भी चंद रोजों में मरने वाला हूं
पर,
मेरे दिल का घोंसला ,
जो तेरे लिए मैंने बनाया था,
अब भी तेरी राह देखता है.....



Wednesday, November 17, 2010

अपनी बात - PART - II


दोस्तों , बहुत समय पहले मैंने एक पोस्ट लिखी थी अपनी बात - I , शीर्षक से . उसका लिंक है [ http://poemsofvijay.blogspot.com/2008/11/i.html    ]  इस पोस्ट में मैंने अपने जीवन की कुछ बाते SHARE की थी , इस पोस्ट को मैंने  25 नवम्बर 2008   को पोस्ट किया था . आज 17 नवम्बर को मेरा जन्मदिन है . ये मेरा 44th BIRTHDAY है .  इसलिए सोचा ,फिर से एक बार आप सब से कुछ बाते कर लूं  .. कुछ अपनी बात करू.
बीते दिनों में मेरी ज़िन्दगी में बहुत सारे बदलाव आये , तो सोचा की आप सभी के साथ उसे SHARE  करूँ . ज़िन्दगी की अपनी राह होती है ..और उस राह में सुख और दुःख के पेड़ राह के दोनों ओर लगे होते है . इसी राह पर चलते चलते मेरी उम्र के ४3 साल बीत गए . मुझे लगता है की मैं तीन जिंदगियां जी ली है ..एक तो वो जिंदगी है जो बचपन से नौकरी तक है , दूसरी वो जिंदगी है , जो नौकरी से ४० साल तक , और अब तीसरी जिंदगी है जो की ४० साल से बाद की है . इस पूरे सफर में जो एक बात COMMON  रही , वो सिर्फ मेरी माँ का प्यार और आशीर्वाद रहा . हालांकि माँ को गुजरे २४ साल से ज्यादा समय हो गया , लेकिन मैंने अब भी उन्हें अपने पास महसूस करता हूँ.   

४० साल के बाद की जिंदगी में बहुत से ऐसे बदलाव थे , जिन्हें मैंने 360 DEGREES CHANGES  कहूँगा .  ऐसे ही बहुत से बदलाव जिन्होंने मेरी सोचने , समझने की PROCESS  को बदला .. मेरी जिंदगी में बहुत सी तब्दीलियाँ आई  कुछ अच्छी थी और कुछ बुरी ,इन सब लम्हों में से कुछ को मैं आपके साथ बांटना चाहता हूँ .

1.  BLOGGING  की शुरुवात हुई . मेरी इस नयी जिंदगी की नींव सिर्फ ये ब्लॉग्गिंग है . इस ब्लॉग्गिंग ने मुझे नए मित्र दिए , नए आयाम दिए , , लोगो से मिलने और जुड़ने का ऐसा मौका शायद ही किसी और प्लेटफोर्म में मिलेंगा . मैंने ब्लॉग्गिंग को अजमाया और पाया की इसके जरिये मैंने अपने भीतर छुपे हुए कलाकार को बाहर निकाल सकता हूँ . और यही हुआ . मैं फिर से फोटोग्राफी करने लगा , मैं फिर से DRAWING , पेंटिंग करने लगा, बहुत सारे दुसरे ARTS को DEVELOP किया  , और इसी तरह से मैंने अपने कई ब्लॉग बनाये जो की मेरे भीतर के कलाकार के विविध रूपों को ज़हीर करते है ..

2.  मैंने अपने भीतर के CREATIVE  ARTS  को अजमाया और कई तरह के ARTS  में अपने को डुबो दिया .. ये है  [ PHOTOGRAPHY, POETRY , SCULPTING, COMIC ART/ CARTOONING , SINGING & DANCING, MUSIC COMPOSING, STORY & SCRIPT WRITING , PLAYING DRUMS ,SONG & SOUND PAINTING ,SKETCHING & DRAWING  ,CONCEPTUAL ART , PAINTING ,इत्यादि ]   हालांकि , मुझे किसी भी आर्ट में पूर्णता नहीं है , सब कुछ बस थोडा थोडा ही आता है ..आप कह सकते है की ,मैं JACK OF ALL  और MASTER OF NONE  हूँ  .

3.  एक और बात आप सब से बताना चाहता था . मैं पिछले 25 साल से SOUNDS पर EXPERIMENTS कर रहा हूँ , अलग अलग SOUNDS , अलग अलग INSTRUMENTS के साथ मैंने गायत्री मन्त्र पर बहुत से EXPERIMENTS किये है और अलोकिक अनुभवों को जिया है . म्यूजिक थेरपी पर कार्य करता हूँ . चिडियों की आवाजो से लेकर , समुद्र की लहरों से लेकर, हवाओं की तेज़ ध्वनी से लेकर, मृदंग की थाप से लेकर , HEAVY इलेक्ट्रिकल GUITAR के STRING SOUNDS , छोटे बच्चो की खिलखिलाहट , ढोलक पर छोटी छोटी थापे  ,तबले के तीन ताल से लेकर , AFRICAN DRUMS के HEAVY SOUND से लेकर युवावो की हंसी , इत्यादि ऐसे SOUNDS है , जो आपके MIND को SUPER RELAXATION दे सकते है . BEETHOVEN के 9TH SYMPHONY हो या ILLAIYAA RAJA के SYNTHESIZERS , चाहे जुबिन मेहता का OPERA SOUNDS हो या MOZART  का अद्बुत WESTERN CLASSICS . चाहे वो  JOHN WILLIAMS की JAMES BOND की धुन हो  या A. R . RAHMAN  का बॉम्बे THEME SOUNDTRACK , शोले फिल्म का MOUTHORGAN धुन हो या पाकीजा के घुंघुरू.  .चाहे वो COME SEPTEMBER की धुन हो , चाहे वो BERLIN MELODY  की सीटी  .. . चाहे वो शंकर जयकिशन के  VIOLIN COMPOSITIONS   हो , चाहे वो राजेश रोशन का SOFT SYNTHESIZER EFFECT   हो , चाहे वो R.D.BURMAN  के FAST TRACK SOUND  हो , चाहे वो रजनीगन्धा का TITLE TRACK  हो , चाहे सलिल चौधरी का BACKGROUND SCORE  हो , चाहे वो फिर O P NAIYAR  का SINGLE TEMPO MELODY TRACK हो जिसे आशा भोंसले गा रही हो , चाहे वो अजय  पोहनकर या करुणेश का  FUSION MUSIC हो , चाहे वो GODFATHER का BACKGROUND SCORE हो , या फिर क़र्ज़ फिल्म का GUITAR TUNE  हो , चाहे वो आम्रपाली में लता का गाया हुआ ,तुम्हे याद करते करते...में सितार की  FILL –IN  SCORE  हो , चाहे वो हौले हौले में हारमोनियम का FILL –IN  SCORE हो , चाहे हेमंत के SLOW COMPOSITIONS  हो ..  मैंने हर संगीतकार के संगीत को दिल से जिया है , मुझे गाने याद नहीं रहते , लेकिन मैं ये बता सकता हूँ कि मदनमोहन के बरसाती गाने तुम जो मिल गए हो के इंस्ट्रुमेंट्स कब स्लो होते है कब फास्ट होते है .. इसी तरह से  VOCAL SOUNDS OF ALL INDIAN AND INTERNATIONAL SINGERS   , चाहे वो भारतीय हो या विदेशी, मैं उन सभी VOCAL SOUNDS को खूब जिया है .हाँ ,गायकों की बात पर एक बात कहूँगा, बहुत वक़्त पहले एक सुबह के ओस की बूँद की तरह फ्रेश और HAUNTING VOCAL आवाज का जन्म हुआ था ,वो आवाज थी , नाजिया हसन की .. खुदा उसे जन्नत बक्श दे.. मैं आज भी उसकी आवाज का दीवाना हूँ, SPECIALLY अगर वो BIDDU की COMPOSITIONS हो ... मैं संगीत के लिये पागल हूँ, दीवाना हूँ   . 25 साल से मैं रेकॉर्ड्स, CASSETTES , CD , DVD   इत्यादि को जमा करते करते अनगिनत SOUNDS को जिया है , जाना है और अधाय्त्मिक आनंद लिया है. वैसे मेरा मनपसंद  TRACK -- X FILES का है , इसे मैंने अपने MOBILE का RING TONE बनाया हुआ है , जहाँ तक मुझे पता है , भारत में ये RING TONE सिर्फ मेरे पास ही है . !! वैसे एक बात कहूँ , सबसे अच्छे SOUNDS ,सिर्फ नन्हे बच्चो की होती है और हां, कोई अगर आपको प्यार से  I LOVE YOU कहे.. तो वो SOUND भी कानो को अच्छा लगता है ..

4.  मैंने इस बीच कई कविताएं लिखी , जो की आप सब गुरुजनों ने खूब सराहा . कुछ कविताएं सरहद पार करके दुसरे मुल्को में भी नाम कमा लिया . जैसे, स्त्री- एक अपरिचिता, मोहब्बत, मौला , इत्यादि .कुछ  कविताओ पर म्यूजिक एल्बम भी बनने की बात हुई , देविका जो कैलिफोर्निया से है , उन्होंने कहा है . और यहाँ भी देश में कुछ लोगो ने कहा है ..  बस बाते चल रही है .

5.  मैंने ANIMATION FILMS और कार्टून SERIES  के लिए कुछ कहानिया और स्क्रिप्ट WRITING  भी की .एक दो कहानिया भी लिखी

6.  पहले मैं आलसी था , अब धीरे धीरे महाआलसी  बनते जा रहा हूँ . रोज सुबह उठ कर सोचता हूँ की " अजगर करे ने चाकरी , पंक्षी करे न काम, दास मलूका कह गए ,सब के दाता राम .. सोचता हूँ की कुछ मेरे साथ भी हो जायेंगा .. लेकिन कुछ नहीं होता है ..   AS THEY -- THERE IS NO FREE LUNCH IN THE WORLD. YOU HAVE TO EARN IT.  सोचता हूँ , कहीं से कोई खज़ाना मिल जाए या LOTTERY लग जाए , लेकिन , ऐसा नहीं होने वाला, मुझे पता है ...

7.  पिछले साल भर में मैंने कम से कम  100 किताबे पढ़ ली है . जिसमे १०-१५ सिर्फ मैनेजमेंट पर होंगी , बाकी सब सिर्फ अध्यात्म पर है .

8.  इस साल मैंने OSHO NEO SANYAAS  से संन्यास लिया , मेरा संन्यास का नाम ,स्वामी प्रेम विजय है .. अच्छा  लगा संन्यास लेकर.. मैं ओशो से २० साल से ज्यादा वक़्त से जुड़ा हुआ हूँ ,लेकिन कभी संन्यास की नहीं सोचा , अब लगा तो ले लिया और अब अच्छा लगने लगा है , मन में एक साक्षी भाव तो आता ही है . मेरा क्रोध लगभग ख़त्म हो गया ..

9.  पिछले दिनों , बारिशो के दिनों में , अचानक ही भीतर ,में एक TRANSFORMATION  हुई , जब मैं एक दिन बारिश में भीगा और जब मैंने वो कविता भी लिखी  TRANSFORMATION  के नाम से .इस कविता ने और इससे जुड़े अनुभव ने  बहुत ज्यादा बदलाव लाया मेरे भीतर. अब एक नया विजय था मेरे साथमैंने अपने भीतर ,बहुत ही बेहतर आंतरिक ताक़त को महसूस किया . और मुझे ख़ुशी होने लगी , हर बात में ..TRANSFORMATION  के बाद लगभग , मन और तन बहुत हद तक साधू  हो गया है ...

10.   मेरा INCLINATION  तो पहले ही था SPIRITUALITY  के तरफ , अब और ज्यादा हो गया . मैंने एक नया ब्लॉग और ग्रुप खोला . ह्रुदयम . , लोग इससे जुड़ने लगे है . अच्छा लगता है . सोचता हूँ , जल्दी से अपना एक आश्रम खोलू, बहुत दिनों की इच्छा है ..

11.  कुछ सपने पूरे होने में बहुत समय लग जाता है , बीते दिनों ,मैंने एक DIGITAL  SLR कैमरा ख़रीदा .. जो की मेरा १२ साल पुराना सपना था, कभी , पैसे नहीं होते थे [ ज्यादातर समय ] कभी परिस्तिथिया नहीं होती थी,. बस कुल मिला कर दुसरो को देखता था और सोचता था की कभी मेरे पास कुछ ऐसा आयेंगा . अब आ गया है .. नया कैमरा है  CANON 550D WITH 18-55 MM LENS AND A SEPARATE ZOOM  OF 75- 300 MM . अब कोशिश करूँगा की और अच्छे फोटो  खींचूं . लेकिन मेरी एक सलाह है , अपने सपने समय पर ही पूरे कर लीजिए , क्योंकि जब दांत होते है तो आंत नहीं होती और जब आंत होती है तो दांत नहीं होते. इतना अच्छा कैमरा खरीदने के बाद अब फोटोग्राफी के लिये मेरे पास समय और धैर्य दोनों ही नहीं है ...

12शरीर अब थोडा और खराब हो गया है .. हर साल कुछ न कुछ हो जाता था .ज़रा सोचिये , मेरे बाएं  पैर के घुटने का LIGAMENT कुछ साल पहले कलकत्ता के एक एक्सिडेंट में CRUSH हो गया था . दायें  पैर के घुटने का DE -GENERATION हो चूका है . दोनों हाथ और पैरो की हड्डियां टूट चुकी है . SPINE में L-4 और  L-5  का ऑपरेशन हो चूका है .पहले कमर दर्द से ही परेशान था अब SHOULDER में  MUSCLE TEAR हो गया है .बीच में दिल में भी दर्द उठा था .. ज़रा सोचिये की , इतने टूटे फूटे शरीर के साथ जीने में कैसा मज़ा आता होंगा . अक्सर सोचता हूँ की अगर ईश्वर का आशीर्वाद  न होता और मेरी इच्छा शक्ति न होती तो ,मेरा क्या होता ...BUT AS THEY SAY, GOD TAKES CARE OF EVERYONE AND IN MY CASE TOO , HE IS TAKING CARE WITH HIS BLESSINGS AND WARM LOVE !!

13.  FINALLY  , ब्लॉग्गिंग के जरिये , मुझे कुछ अद्बुत लोगो से मिलने, दोस्ती करने, बाते करने का मौका मिला , कुछ लोग है , जो बहुत गहरे जुड़ गए है .. कुछ लोग है , जिन्होंने खुशिया दी, कुछ ने दुःख दिए , लेकिन चलता है , वो कहते है न ,  IT TAKES ALL KIND OF PEOPLE TO MAKE THIS WORLD.  I AM THANKFUL TO EVERYONE ,WHO ONE WAY OR OTHER, TAUGHT  ME SOMETHING NEW. 

14बीते कई बरसो से मैं साधू संतो से मिलते आया हूँ . मुझे मेरी अध्यात्मिक रूचि की वजह से , इन सबमे बहुत रूचि है .. मुझे बहुत से साधुओं  ने बहुत सी बाते सीखाई , कुछ नयी विद्याये सीखी .. .. जीवन की गहराईयों को जानने का अवसर मिला.. एक और दुनिया की सैर करने को मिला , जहाँ इस ज़िन्दगी से परे कुछ और बाते है , जहाँ विज्ञान FAIL हो जाता है ... लेकिन  सत्य तो यही है की अपने कर्मो को उचित ढंग से करते हुए ईश्वर के प्रति श्रद्धा  का भाव रखते हुए अपने जीवन को जीना चाहिए.. 

अब मैं खुश रहता हूँ , जीवंत रहता हूँ. लोगो को खुश रखने की कोशिश करता हूँ...और हाँ , दुसरे सारे इंसानों की तरह मुझमे भी मानवीय कमजोरियां है .. मैं भी गलतियाँ करता हूँ . दुखी होता हूँ,. परेशान भी होता हूँ लेकिन हमेशा ही  भगवान के प्रति धन्यवाद का भाव रखा . I AM SO THANKFUL TO GOD, HE HAS BEEN VERY KIND TO ME , DESPITE ALL MY HURDLES AND PROBLEMS OF LIFE , HE IS ALWAYS WITH ME ALONG WITH BLESSINGS OF MY MOTHER.

FINALLY , EVERYDAY  MORNING I GET UP AND WONDER AND ASK MYSELF …की आज जीवन में नया क्या ? ज्वेलरी डिजाईन करना ?  नर्मदा के किनारे ध्यान लगाना ? मणिकर्णिका घाट पर प्रेत की तरह विचरना पूर्ण सन्यासी हो जाना ? या किसी के प्रेम में  हो जाना .....पता नहीं ... क्या क्या बचा हुआ है जीवन में .......पता नहीं ....!!!

अब विदा लेता हूँ , आप सबसे ये निवेदन है की मुझ पर  अपना प्यार और आशीर्वाद यूँ ही बनाये रखे .

नमस्कार !!!
आपका
विजय कुमार 
+91 9849746500

मेरे  ब्लोग्स :




Wednesday, November 10, 2010

कही कोई नहीं है जी .......



यूँ ही कभी अगर दुनिया पूछे तुमसे
की मैं कौन हूँ ..
तो तुम कह देना ..
कोई नहीं है जी ..कोई नहीं ,

बस यूँ ही था कोई
जो जाने अनजाने में
बस गया था दिल में ..
पर वो कोई नहीं है जी  ...

एक दोस्त था जो अब भी है ,
जो कभी कभी फ़ोन करके
शहर के मौसम के बारे में पूछता है,
मेरे मन के आसमान पर
उसके नाम के बादल अब भी है ..
पर कोई नहीं है जी ..
कुछ झूठ है इन बातो में
और शायद ,थोडा सा सच भी है
जज्बातों से भरा हुआ वो था
उम्मीदों की जागीर थी उसके पास
पर मैंने ही उसकी राह पर से
अपनी नजरो को हटा दिया
पर कोई नहीं है जी ..

कोई है , जो दूर होकर भी पास है
और जो होकर भी कहीं नहीं है
बस कोई है.." कहाँ हो जानू " ,
क्या ...कौन ..
नहीं नहीं कोई नहीं है जी ...

मेरे संग उसने ख्वाब देखे थे चंद
कुछ रंगीन थे , कुछ सिर्फ नाम ही थे
है कोई जो बेगाना है ,पता नहीं ?
मेरा अपना नहीं ,सच में ?
कोई नहीं है वो जी ....

कोई साथी सा था ..
हमसफ़र बनना चाहता था ,
चंद कदम हम साथ भी चले ..
पर दुनिया की बातो में मैं आ गयी
बस साथ छूट गया
कोई नहीं है जी ....

कोई चेहरा सा रहता है ,
ख्यालो में ...याद का नाम दूं उसे ?
कभी कभी अक्सर अकेले में
आंसू बन कर बहता है
कोई नहीं था जी....

बस यूँ ही
मुझे सपने देखने की आदत है
एक सच्चा सपना गलती से देख लिया था
कोई नहीं है जी , कोई नहीं है ....

सच में ...पता नहीं
लेकिन कभी कभी मैं गली के मोड़ तक जाकर आती हूँ
अकेले ही जाती हूँ और अकेले ही आती हूँ ..
कही कोई नहीं है जी ..
कोई नहीं ...


Thursday, November 4, 2010

ओ मौला रे



ओ मौला रे
तेरे दर का रास्ता किधर है
मैं तो ढूंढ  लिया हर गाँव और हर  गली
पर तेरे बांहों का आसरा कहीं न मिला
ओ मौला रे ..............

बहुत किताबे पढ़ी
बहुत ज्ञानी मिले
पर कोई मुझे तुझ तलक
नहीं पहुंचा पाया
तेरे दर का रास्ता किधर है
ओ मौला रे................

चंद साँसे  और है बाकी
तेरा दीदार कर लूं
तो ये जहाँ छोड़ दूं
तेरे दर का रास्ता किधर है
ओ मौला रे ..............

कोई तो साज़ बजा
कोई तो नज़्म सुना
कोई तो गीत गा ले
तेरे दर को जानता हो कोई
ऐसा कोई परिंदा हो तो उसे भेज
तेरे ज़ेरेसाया अब फ़ना होना है
तेरे दर का रास्ता किधर है
ओ मौला रे ..............


एक अधूरी [ पूर्ण ] कविता

घर परिवार अब कहाँ रह गए है , अब तो बस मकान और लोग बचे रहे है बाकी रिश्ते नाते अब कहाँ रह गए है अब तो सिर्फ \बस सिर्फ...