Monday, April 18, 2011

वक्त वक्त की बात


 
तुझसे रिश्ता जोड़ते हुए कोई मुश्किल नहीं हुई थी
बस वक्त ठहर सा गया था .
नब्ज़ रुक सी गयी थी
सांस थम सी गयी थी

लेकिन समय के पाँव , सुना है कभी नहीं रुकते ;
जिन्हें हम मंजिल समझते है ,वो अक्सर रास्तो के पत्थर होते है
जिसे शुरुवात समझते है , वो एक अंत की शुरुवात ही होती है

सो , जिंदगी कभी दिन पर पाँव रखते हुए
और कभी रात पर रुकते हुए
आज इस मोड पर आ गयी है ,
जहाँ से तुम ; मेरे हाथ से अपना हाथ निकाल रही हो ..

लेकिन बड़ी अजीब सी बात है ,
अजीब सा हादसा है .
आज रिश्ता खत्म करते हुए ….

फिर वक्त ठहर सा गया है ,
फिर नब्ज़ रुक सी गयी है
फिर सांस भी थम सी गयी है ..

वक्त वक्त की बात है जाना ,
तुम कल आकर देखना ,
मेरी लाश में तुम्हे ;
तेरे नाम का दिल धडकते हुए मिलेंगा !!


19 comments:

  1. Bahut anoothee rachana!Ek kasak chhod gayee dil me!

    ReplyDelete
  2. शानदार, बधाई.
    मेरे ब्लॉग पर आयें, आपका हार्दिक स्वागत है
    मीडिया की दशा और दिशा पर आंसू बहाएं

    ReplyDelete
  3. वक्त वक्त की बात है जाना ,तुम कल आकर देखना , मेरी लाश में तुम्हे ;तेरे नाम का दिल धडकते हुए मिलेंगा !!
    क्या बात हे बहुत खुब्सुरत भावो से आप ने दिल का दर्द को दर्शाया हे, धन्यवाद

    ReplyDelete
  4. वक्त वक्त की बात है जाना ,तुम कल आकर देखना , मेरी लाश में तुम्हे ;तेरे नाम का दिल धडकते हुए मिलेंगा !!

    बहुत खूब विजय जी ......

    ReplyDelete
  5. मन की पीड़ा के प्रतीकों को व्यक्त करने का नया प्रयोग। बहुत ही सुन्दर।

    ReplyDelete
  6. ठहरे हुए वक़्त के हाथों में हर अहसास भी ठहर जाता है जो वक्क्त-बेवक्त इतनी खूबसूरती से बाहर आ जाता है साथ ही हमें भी कुछ पल ठहरा देता है . चित्ताकर्षक लगी ..बधाई

    ReplyDelete
  7. सुंदर कविता!
    मृत्यु में भी जीवन तलाशने की कोशिश, बधाई!

    ReplyDelete
  8. रचना अच्छी लगी शुभकामनायें आपको !!

    ReplyDelete
  9. बहुत खूब ... दर्द और कसक की लहर दौड़ जाती है अंत आते आते .... बहुत खूब विजय जी ...

    ReplyDelete
  10. बहुत मार्मिक प्रस्तुति

    ReplyDelete
  11. vijay bhai bahut sundar bhavapoorn rachana ...abhaar prastuti ke liye ..

    ReplyDelete
  12. bahut achchi rachna , seedhe saral andaz me. shubhkamnayen.

    ReplyDelete
  13. दिल का धडकना ही
    ज़िन्दा रहने का सबब बना
    जुदाई का गम ही
    जीने की वजह बना

    बेहद खूबसूरती से बयाँ किया है हाल-ए-दिल्……………एक दास्तान बन गयी।

    ReplyDelete
  14. सच में वक़्त वक़्त की बात होती...बहुत सुन्दर अभिव्यक्ति, बधाई विजय जी.

    ReplyDelete
  15. अंतस के दर्द का अहसास बखूबी बयान किया है...

    ReplyDelete
  16. दिल का दर्द लफ्जों में उतर आया है । बेहद खूबसूरत रचना ।

    ReplyDelete

एक अधूरी [ पूर्ण ] कविता

घर परिवार अब कहाँ रह गए है , अब तो बस मकान और लोग बचे रहे है बाकी रिश्ते नाते अब कहाँ रह गए है अब तो सिर्फ \बस सिर्फ...