Sunday, April 24, 2011

परायों के घर



कल रात दिल के दरवाजे पर दस्तक हुई;
सपनो की आंखो से देखा तो,
तुम थी .....!!!

मुझसे मेरी नज्में मांग रही थी,
उन नज्मों को, जिन्हें संभाल रखा था,
मैंने तुम्हारे लिये ;
एक उम्र भर के लिये ...!

आज कही खो गई थी,
वक्त के धूल भरे रास्तों में ;
शायद उन्ही रास्तों में ;
जिन पर चल कर तुम यहाँ आई हो .......!!

लेकिन ;
क्या किसी ने तुम्हे बताया नहीं ;
कि,
परायों के घर भीगी आंखों से नहीं जाते........!!!
 

32 comments:

  1. प्रेम में भी आँखे भींग जाती है.सुन्दर रचना

    ReplyDelete
  2. Kaun jaane k apna samjha ya paraya>?

    ReplyDelete
  3. अंतिम पंक्ति तो मन को चोट कर रही है.... अच्छी रचना.....

    ReplyDelete
  4. बहुत बढ़िया भावपूर्ण रचना ...

    ReplyDelete
  5. parayon ke ghar bheegi aankhon se nahi jate...kya khoob...

    ReplyDelete
  6. जब अपना हृदय ही पराया हो जाये तब कहाँ जाये कोई?

    ReplyDelete
  7. सही कहा आपने और अपनी बात कहने के इस अंदाज़ को सलाम ......
    अक्षय-मन

    ReplyDelete
  8. BHAAVPOORN KAVITA KE LIYE BADHAAEE
    AUR SHUBH KAMNA .

    ReplyDelete
  9. आपकी रचनात्मक ,खूबसूरत और भावमयी
    प्रस्तुति भी कल के चर्चा मंच का आकर्षण बनी है
    कल (25-4-2011) के चर्चा मंच पर अपनी पोस्ट
    देखियेगा और अपने विचारों से चर्चामंच पर आकर
    अवगत कराइयेगा और हमारा हौसला बढाइयेगा।

    http://charchamanch.blogspot.com/

    ReplyDelete
  10. बेहद खूबसूरत कविता।

    ReplyDelete
  11. बहुत सुंदर कविता धन्यवाद

    ReplyDelete
  12. क्या किसी ने तुम्हे बताया नहीं ;
    कि,
    परायों के घर भीगी आंखों से नहीं जाते........!!!

    क्या कहने इन पंक्तियों के ...बहुत गहरे भाव .....आपका आभार

    ReplyDelete
  13. बहुत खूबसूरत अभिव्यक्ति.

    परायों के घर भीगी आँखों से नहीं जाते.

    क्या खूब कहा है. बधाई.

    ReplyDelete
  14. परायों के घर भीगी आँखों से नहीं जाते ...
    बहुत गहरी बात ...

    ReplyDelete
  15. क्या किसी ने तुम्हे बताया नहीं ;
    कि,
    परायों के घर भीगी आंखों से नहीं जाते........!!!....

    very nice..touching

    ReplyDelete
  16. लेकिन ;
    क्या किसी ने तुम्हे बताया नहीं ;
    कि,
    परायों के घर भीगी आंखों से नहीं जाते........!!!

    दिल को छू गयी ये पंक्तियाँ..बहुत लाज़वाब रचना..

    ReplyDelete
  17. अंतिम पंक्ति तो मन को चोट कर रही है.... अच्छी रचना.....

    ReplyDelete
  18. क्या खूब कहा है, परायों के घर भीगी आँखों से नहीं जाते|बहुत सुन्दर रचना|

    ReplyDelete
  19. bahut sundar vijay ..antim panktiyan lajwab...

    ReplyDelete
  20. परायों के घे
    भीगी आँखों से नहीं जाते....... !

    प्रेम भाव में भीगे हुए
    बहुत ही मन भावन शब्दों का काव्य रूप
    हर पढने वाले को
    सम्मोहित कर रहा है ...
    नज़्म में विजय सप्प्त्ती का जादू खुद बोल रहा है .
    बधाई .

    ReplyDelete
  21. बहुत सुंदर सप्पती जी । पर मांगते तो अपनों से ही है न ।

    ReplyDelete
  22. आँखों को नाम कर देने वाली अद्भुत पंक्तियाँ हैं.

    ReplyDelete
  23. परायों के घर ...
    बेहद संवेदनशील रचना, एक भावुक कविह्रदय द्वारा ...
    शुभकामनायें !

    ReplyDelete
  24. कोमल भावों की बहुत खूबसूरत कविता...
    हार्दिक बधाई.

    ReplyDelete
  25. क्या कहूँ कुछ समझ नही आ रहा……………शब्दो ने दामन छोड दिया आज्…………कभी कभी ऐसा होता है कुछ पढकर कि दिल मे उतरता है मगर शब्दो मे बयाँ नही हो पाता और आज ऐसा ही हुआ है।

    ReplyDelete
  26. Dear Satpatti Ji
    aapki kavita padkar man ko bahut shukun mila hai

    ReplyDelete

एक अधूरी [ पूर्ण ] कविता

घर परिवार अब कहाँ रह गए है , अब तो बस मकान और लोग बचे रहे है बाकी रिश्ते नाते अब कहाँ रह गए है अब तो सिर्फ \बस सिर्फ...