Monday, March 2, 2009

रिश्ते की राख़........


बहुत सी तस्वीरे बनाई मैंने
सोचा कि
एक तस्वीर तुम्हारी भी बना लूँ ...

कल रात कोशिश की,
तो ;
जिंदगी के कागज पर एक रिश्ता बन गया !

सुबह हुई तो देखा कि ,
कोई यार तेरा,
उस कागज़ को जला रहा था......

और तुम मेरे इश्क की राख
अपने अजनबी रिश्ते में घोल रही हो .......

सुनो !!!
तुम अगर कभी इश्क की कब्रगाह से गुजरो ,
और ;
वहां किसी कब्र से तुम्हारे नाम की
आह सुनाई दे....

तो समझना;
वहां मैं सोया हूँ , तेरा नाम लेते हुए !!

बस सिर्फ इश्क के नाम पर..
तुम उस रिश्ते कि राख़ मेरे कब्र पर डाल देना ;

जो कभी हम दोनों ने जिया था !!!

बस ...और क्या !!!
मोहब्बत की दुनिया यूँ ही तो ख़त्म की जाती है …….

22 comments:

  1. Asusual filled with feelings and emotions to the core!! Excellent!

    ReplyDelete
  2. मोहब्बत की दुनिया कभी ख़त्म नहीं होती...ये सतत है....अनवरत चलती है...रास्ते बदलती है...लेकिन चलती है...जिस दिन मोहब्बत की दुनिया ख़त्म हो जायेगी फिर बचेगा ही क्या?
    अच्छे शब्दों से रची है आपने अपनी ये रचना...बधाई ... लेकिन कवि को आशावादी होना चाहिए...

    नीरज

    ReplyDelete
  3. बहुत सुन्दर लिखते है आप ..अच्छी लगी आपकी यह कविता भी शुक्रिया

    ReplyDelete
  4. wo rishta hi kya
    jiski rakh ban jaye
    wo pyar hi kya
    jiski tasveer ban jaye
    mohabbat kabhi mitti nhi
    wo to fizaon mein zinda rahti hai

    hamara to yahi khayal hai .
    vaise aapka dard vyakt ho raha hai magar use dekhne ka nazariya badlein to ho sakta hai aapko ye na kahna pade.
    rachna hamesha ki tarah bahut dardbhari hai.

    ReplyDelete
  5. अद्भुत !!! बहुत सुन्दर कविता !!!

    ReplyDelete
  6. मित्र ,कविता बहुत अच्छी है किन्तु उसका केन्द्रीय भावः है प्यार और प्यार की कभी कब्र नहीं बनती बल्कि प्यार तो फूलों की तरह kabron को भी महका देता है ,सुन्दर बना देता है .में भी नीरज जी से सहमत हूँ kavi को आशावादी होना चाहिए .

    ReplyDelete
  7. विजय जी
    बहुत अलग अंदाज की कविता, नया pan लिए, अच्छी अभिव्यक्ति

    ReplyDelete
  8. तो समझना;
    वहां मैं सोया हूँ , तेरा नाम लेते हुए !!

    बस सिर्फ इश्क के नाम पर..
    तुम उस रिश्ते कि राख़ मेरे कब्र पर डाल देना ;
    जो कभी हम दोनों ने जिया था !!
    "bhut sundr alfaaj....these last words have touched my heart..."

    regards

    ReplyDelete
  9. वाह वाह बहुत सुन्दर

    ReplyDelete
  10. ओह!! वाह!! बहुत गहरे....आनन्द आ गया.

    ReplyDelete
  11. हर बार की तरह सुन्दर लिखा है। अच्छा लगा पढकर।
    बहुत सी तस्वीरे बनाई मैंने
    सोचा कि
    एक तस्वीर तुम्हारी भी बना लूँ ...

    कल रात कोशिश की,
    तो ;
    जिंदगी के कागज पर एक रिश्ता बन गया

    खूबसूरत।
    ऐसा भी होता है। पर नही होना चाहिए।

    ReplyDelete
  12. वहां से तो बहुत सी

    आवाजें आ रही होंगी

    उनमें वो सिर्फ आपकी

    आवाज कैसे पहचानेगी

    कोई और निशानी भी

    बतलाओ उसे जिससे

    न आए परेशानी उसे

    पहचानने में तुम्‍हें।

    ReplyDelete
  13. विजय जी कोई बधाई ,

    एक अच्छी कविता आयी,,

    सब पर है छायी,


    बधाई बधाई बधाई।

    ReplyDelete
  14. लाजवाब भाव,मार्मिक कविता....

    ReplyDelete
  15. "जिंदगी के कागज़ पर एक रिश्ता बन गया..."
    यूं लगा मन-भावन और पठनीय शब्दों से रची-बसी विजय की एक और कविता आ गयी है ........
    लेकिन ...
    "कोई यार तेरा" उस कागज़ को जला रहा था..
    ये अस्वभाविक और असहज शब्दावली और वो भी आपके काव्य में ...?
    सृजन-प्रक्रिया में क्या ऐसे प्रयोग को निरुत्साहित नहीं किया जाना चाहिए ...?
    भाषा की मधुरता, कोमलता, और सात्विकता को बनाये रखना क्या हम रचनाकारों की जिम्मेदारी नहीं ...?
    कविता तो हो गयी , बुत से अच्छे कमेन्ट भी मिल गये लेकिन
    विजय की काव्य-शैली इसी भीड़ का हिस्सा हो कर रह गयी ...
    मेरा अनुरोध है कि नीरज जी, सीमा जी, वंदनाजी के विचारों पर भी गौर फरमाएं
    भाव कि शुद्धता ही आपके अनुपम काव्य की पहचान है ....
    ---मुफलिस---

    ReplyDelete
  16. सुबह हुई तो देखा कि ,
    कोई यार तेरा,
    उस कागज़ को जला रहा था......

    और तुम मेरे इश्क की राख
    अपने अजनबी रिश्ते में घोल रही हो .......

    Vijay ji bhot sunder paktiyan ...!!

    ReplyDelete
  17. आप की कवितायों में नकारात्मक भाव मुखर होते हैं..
    ऐसा क्यों?

    प्रेम भाव बहुत ही निराला और अमृत समान होता है..आप की इस कविता में आप अलग अंदाज में लिखते समझ आ रहे हैं.

    ReplyDelete
  18. "इश्क के नाम पर
    उस रिश्ते की राख को मेरी कब्र पर डाल देना
    जो कभी हम दोनों ने जिया था"
    इन पंक्तियों को पढ़कर, इश्क के वो सारे किस्से याद आ गए जिन्हें इतिहास में सबसे खूबसूरत कहानियों के तौर पर याद किया जाता है।

    ReplyDelete
  19. कल रात कोशिश की,
    तो ;
    जिंदगी के कागज पर एक रिश्ता बन गया !
    .....bahut hi sunder
    sach kalpnao ka rishta

    ReplyDelete
  20. कल रात कोशिश की,
    तो ;
    जिंदगी के कागज पर एक रिश्ता बन गया !
    .....bahut hi sunder
    sach kalpnao ka rishta

    ReplyDelete

एक अधूरी [ पूर्ण ] कविता

घर परिवार अब कहाँ रह गए है , अब तो बस मकान और लोग बचे रहे है बाकी रिश्ते नाते अब कहाँ रह गए है अब तो सिर्फ \बस सिर्फ...