Thursday, March 12, 2009

जानवर


अक्सर शहर के जंगलों में ;
मुझे जानवर नज़र आतें है !
इंसान की शक्ल में ,
घूमते हुए ;
शिकार को ढूंढते हुए ;
और झपटते हुए..
फिर नोचते हुए..
और खाते हुए !

और फिर
एक और शिकार के तलाश में ,
भटकते हुए..!

और क्या कहूँ ,
जो जंगल के जानवर है ;
वो परेशान है !
हैरान है !!
इंसान की भूख को देखकर !!!

मुझसे कह रहे थे..
तुम इंसानों से तो हम जानवर अच्छे !!!

उन जानवरों के सामने ;
मैं निशब्द था ,
क्योंकि ;
मैं भी एक इंसान था !!!

17 comments:

  1. "Perfect description of the current day society"

    ReplyDelete
  2. waa ji waah achhe aur prashansaniya bhav.... imaandaari baratate huye .... badhiya hak adaa kiya hai aapne....
    nishbd hun... sahi kaha hai aapne... behad khub...

    arsh

    ReplyDelete
  3. aaj ke zamane ka yahi sach hai,bahut khub.

    ReplyDelete
  4. मानव मन में मजबूती

    से बसे हुए जानवरों की

    जान है आज के इंसान
    की सही पहचान
    मान न मान

    इंसान में जानवर ही
    बसता है ले तू जान।

    ReplyDelete
  5. आज के वक़्त का सही चित्रण ..अच्छा लिखा आपने

    ReplyDelete
  6. मुझे अज्ञेय जी की एक कविता , जो मैं अक्सर सुनाता हूँ:
    " सांप
    तुम सभी तो हुए नहीं
    शहर में रहे नहीं
    जहर कहाँ से पाया
    डसना कहाँ से सीखा? "

    और एक शेर :

    "अब शहर में घुमते हैं शान से
    जंगलों में भेड़िये मिलते नहीं."

    आपकी नज़्म पढ़ कर याद आ गए...खूब लिखा है आपने...आज का सच.
    नीरज

    ReplyDelete
  7. i hadnt been reading ur poem coz m not much in2 hindi...but 2day i decided 2 go thru' it...n m glad i did...

    it awesome...n sadly,true...

    ReplyDelete
  8. बहुत सुन्दर प्रस्तुति।

    ReplyDelete
  9. insaan se bada jaanwar is sansaar mein milega bhi nhi ...........haqeeqat bayan kar di aapne.

    ReplyDelete
  10. hmm insaan the isiliye nishabd the

    bhaut sachhi aur ghari baat

    ReplyDelete
  11. इंसान ही ऐसा जानवर जो अपने कर्म को सही साबित करने के लिए पता नही कितने तर्क देता है बेशर्मी के साथ। आपकी रचना आज का सच है।

    और क्या कहूँ ,
    जो जंगल के जानवर है ;
    वो परेशान है !
    हैरान है !!
    इंसान की भूख को देखकर

    सच।

    ReplyDelete
  12. अच्छी कविता है भाई इसके लिये बधाई और होली मुबारक...

    ReplyDelete
  13. सांप, तुम सभ्य तो ना हुए,
    नगर में रहना भी ना आया,
    फिर कहाँ से डसना सीखा,
    विष कहाँ से पाया,,,

    एकदम यही पंक्तियाँ मुझे भी याद हो आयी थी कविता पढ़ते पढ़ते,,,,,
    कमेंट देने आया तो नीरज जी ने भी जिक्र कर रखा था,,
    बहुत शानदार प्रस्तुति ,,,,,
    आज के आदमी की,,,

    ReplyDelete
  14. ये हुई न बात !!
    जब कोरी कल्पनाओं पर ही निर्भर नहीं रहा जाता , तब सम्पूर्ण रचना-संसार
    वास्तविकता का चोला पहन खुद बोलने लगता है . संप्रेषण की कला हमेशा ही महतवपूर्ण प्रभाaav छोड़ती है ....
    आपके स्वाभाविक विचार अनुपम-काव्य बन कर
    सहज ही आकर्षित करने लगते हैं ........
    आप पाठकों के चहेते बन जाते हैं ...
    और यही आपकी शाश्वत उपलब्धि है ...बधाई .

    आपकी रचना सम-सामायिक सन्देश लिए हुए है
    आपकी काव्य-कुशलता को दर्शाने में सक्षम है ........
    (आप भाग्य-शाली हैं कि आपको श्री नीरज जी जैसे गुरुवर की राहनुमाई हासिल है ,
    और हाँ ! उनकी प्यारी-सी डांट भी तो खूब
    काम आई है......)
    फिर से मुबारकबाद . . . . . .
    ---मुफलिस---

    ReplyDelete
  15. Vijay ji
    bahoot खूब लिखा है आपने
    yatharth, आज का सच.

    ReplyDelete
  16. एक इंसानी शेर यहाँ पर देखा मैंने , एक कुत्ता चौराहे पर चिल्लाता था ,
    एक बिल्ला घर से आता था , एक गीदड़ घर को जाता था ,,
    कही किसी कोने में मैंने एक सांपो की वस्ती भी देखि
    जिसको खुद ही पैदा करता उसको ही खाता जाता था ,,
    बहुत ही वेहतरीन कविता है,,
    सादर
    प्रवीण पथिक
    9971969084

    ReplyDelete

एक अधूरी [ पूर्ण ] कविता

घर परिवार अब कहाँ रह गए है , अब तो बस मकान और लोग बचे रहे है बाकी रिश्ते नाते अब कहाँ रह गए है अब तो सिर्फ \बस सिर्फ...