Friday, February 6, 2009
नाम
दोस्तों , कल रात एक अजीब सी बात हुई .. मैं अपने किसी project के लिये PPT बना रहा था ... मुझे mobile पर एक call आयी , call दिल्ली से था , एक लड़की ने बात की , उसने कहा की वो मेरी कवितायें पढ़ती है , और हमेशा रोती है ; मैंने उसे counselling करते हुए समझाया कि poems are basically collective work of fact and fiction और कविता पढने के थोडी देर बाद normalcy को adopt कर लेना चाहिए. थोडी देर बाद उसने कहा कि मैं उस पर एक कविता लिखूं .. .. मैंने कहा कि, कहिये ; क्या कहना है , मैं कविता लिख दूँगा .. उसने थोड़ा रुक कर कहा ,कि , वो एक call-girl है ..और मुझसे बोली कि मैं उस पर और उस जैसी और औरतों पर एक नज़्म लिखूं.. मैंने उसका नाम पुछा , उसने नही बताया ..और फ़ोन cut कर दिया .... .. मैंने उस नम्बर पर call back किया , वो एक PCO -टेलीफोन बूथ का नम्बर था .. identity नही मिल पायी ….
मेरा कभी इन सबसे पाला नही पड़ा था , सुना जरुर था . मैंने सोचा और एक छोटी सी नज़्म लिखी .. आपको पक्का प्रभावित करेंगी .. ...
मैं अपनी ये नज़्म , उन सभी लड़कियों को नज़र करता हूँ .. और ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ ; की उन्हें मुक्ति दे..
नाम
उस बंद कमरे में ;
मैंने उस से पुछा ,
तुम्हारा नाम क्या है ..
उसने कहा कि ,
नाम में क्या रखा है ,
मैं जिस्म हूँ !
यहाँ सब जिस्म के लिये आते है ,
और जिस्म से मिलकर जाते है '
नाम से कोई नही मिलता !
और सच कहूँ तो मैं अपना नाम भी भूल गई हूँ ,
इस जिस्म की दुनिया में अपनी पहचान भूल गई हूँ ..
रोज़ सुबह जब आइना देखती हूँ ..
अपने आपको नया नाम देती हूँ ..
फिर वो रुक कर बोली ..
आप जैसे ही किसी जिस्म ने मुझे यहाँ छोड़ा ,
आप जैसे ही कुछ जिस्म रोज़ सुबह शाम आते है
और मेरे पुराने नाम से मेरा जिस्म ले जाते है
और फिर मुझे एक नया नाम दे जाते है ....
फिर वो मेरा हाथ पकड़ कर बोली ,
आप क्या चाहते हो नाम या जिस्म ..
मैंने बड़ी उदासी से उसे देखा और कहा
कोई तुम्हे एक नाम दे दे ,यही एक ख्वाईश है
मैं वेश्यालय की सीढियां उतरते हुए सोच रहा था ..
कई सदियां पहले एक अहिल्या हुई थी ,
उसको उसका राम मिल गया था ....
जिसने उसका उद्धार किया था !!!
इस नाम को सिर्फ़ जिस्म मिलते है ......
क्या इसे भी कभी ;
कोई राम मिलेंगा !!!!
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
एक अधूरी [ पूर्ण ] कविता
घर परिवार अब कहाँ रह गए है , अब तो बस मकान और लोग बचे रहे है बाकी रिश्ते नाते अब कहाँ रह गए है अब तो सिर्फ \बस सिर्फ...
-
घर परिवार अब कहाँ रह गए है , अब तो बस मकान और लोग बचे रहे है बाकी रिश्ते नाते अब कहाँ रह गए है अब तो सिर्फ \बस सिर्फ...
-
मिलना मुझे तुम उस क्षितिझ पर जहाँ सूरज डूब रहा हो लाल रंग में जहाँ नीली नदी बह रही हो चुपचाप और मैं आऊँ निशिगंधा के सफ़ेद खुशबु के साथ और त...
रावणों में राम
ReplyDeleteनहीं मिल सकता
राम ने भी पहन
लिए हैं मुखौटे
वे भी दिखते हैं
अब रावण ही
राम बनेंगे रहेंगे
तो लूट लिए जाएंगे
असली रावण द्वारा
कूट दिए जाएंगे।
behad umda lekhan,bahot hi shandar,meri aankhe nam ho gai bas iski shuruyaat me hi ,itni badi gaaliyan aur galiyan dono basti hai apne desh me abhi bhi jahan log apna naam bhul jaate hai aur naam ki talash me rahate hai ... kab koi fir RAM janm lenge is dharati pe inka udhar karne keliye .... bahot hi gahari baat likhi hai vijay ji aapne ... badhai kubul karen aisi lekhan ke liye .... aapki lekhani ko salaam...
ReplyDeletearsh
पोस्ट मेरे सामने है। पढ़ चुका हूँ। नि:शब्द सा बैठा हूँ। ...............
ReplyDeleteHi Vijay,
ReplyDeleteYour words depict the true picture of our society,
Yeha sab jism ke liye aate hain..
Aur jism se milke jaate hain..
Very thought provoking ...
सुंदर अभिव्यक्ति, मन को झंकृत करते शब्द ....!
ReplyDeletevijay ji really good work! :)
ReplyDeleteyatharth se ru-b-ru karwa diya
ReplyDeletejismon se bandhe jismon ke rishtey
rooh ka safar kabhi tay nhi kar pate
aisa hi kuch maine likha tha aur shayad wo in par thik baithta hai
kay kahun, dil bojhil ho gaya hai,
kabhi kabhi sach kitna kadva hota hai ki sahan nhi ho pata.
bas aur kuch nhi kah sakti,khamosh ho gayi hun.
जीवन के इस रंग तो भी लिखना इतनी शिद्दत के साथ लिखना, कहीं न कहीं दर्द को छिपाए रचना
ReplyDeleteविजय जी बहुत अच्छी कविता के लिए ढेर साडी बधाई. वाकई आपकी कविताओं में दम है. ऐसी कविता जो किसी को रोने पर मजबूर कर दे...वाह.
ReplyDeleteआपको शब्द युद्ध ..प्रदर्शनी के लिए भी बधाई.
मन के भावों को आपने सुन्दर लफ़्जों का जामा पहनाया है..
ReplyDeleteकुछ के लिये है मजबूरियां
कुछ ख्वाहिशों से मजबूर हैं
कौन बिकता नहीं इस जहां में
जिस्म की छोडिये.. लोग रूह से भी दूर हैं
भाई विजय जी
ReplyDeleteकविता पढ़ी। जिस लड़की के लिये आपके मन में भाव आए, वह अवश्य इसे पढ़ कर द्रवित हो गई होगी। हर जिस्म चाहता है कि कोई अवतार आ कर उसे उस नर्क से मुक्ति दिलवाए। कविता की बेहतरीन पंक्तियां हैं -
यहां सब जिस्म के लिये आते हैं
और जिस्म से मिल कर जाते हैं
नाम से कोई नहीं मिलता।
....... रोज़ सुबह जब आईना देखती हूं
अपने आप को नया नाम देती हूं।
शुभकामनाएं
तेजेन्द्र शर्मा - महासचिव कथा यू.के.
लन्दन
वाह बहुत सुन्दर लिखा है।
ReplyDeleteबहुत सुंदर लिखा.....उसने सही कहा होगा.....कि वह रो पडती है....आपकी कविताओं को पढकर....यूं ही आपकी लेखनी चलती रहे।
ReplyDeleteजीवन के इस बदरंग को आपने अपनी लेखनी में खूब ढाला ..जाने क्या मज़बूरी होती होगी जो यह सब उन्हें अपनाना पड़ता होगा ..आपने बहुत भावपूर्ण लफ्जों में इसको लिखा है
ReplyDeleteविजय जी आज जो रचना आपने लिखी है उसे लिख कर किसी भी लेखक को अपनी लेखनी पर नाज हो सकता है...ये यकीनन एक उत्कृष्ट रचना है...आपने शब्द और भाव दोनों का बहुत ही बेहद खूबसूरती से इस्तेमाल किया है...ये एक ऐसा विषय था जिसको लिखते वक्त भावुकता लेखन पर हावी हो सकती थी लेकिन आपने बहुत कुशलता से इसे अति भावुक होने से बचा लिया है...आप जो कहना चाहते थे रचना उसे पाठक तक पहुँचने में कामयाब रही है...मेरी बहुत बहुत बधाई स्वीकार करें...
ReplyDeleteनीरज
dua hai aisi har ahilya ko ek raam mil jaye.bahut achhe bhav hai kavita ke badhai
ReplyDeleteविजय जी, हम चाँद पर पहुँच गए है पर फिर भी कुछ बदरंग तस्वीरें भी बची रह गई है। जिन पर किसी का भी ध्यान नही जाता कभी। एक तस्वीर का जिक्र आपने कर दिया आज। आज पूरे दिन यह घटना याद आती रही। और आपने उनके दुख को एक रचना के माध्यम से लिखा है। सच ये आपकी अब तक की सबसे अच्छी रचनाओं में से एक होगी। शब्दों का चयन बहुत ही सुन्दर ढंग से किया जिससे पूरे भाव निकल के आ रहे है।
ReplyDeleteउस बंद कमरे में ;
मैंने उस से पुछा ,
तुम्हारा नाम क्या है ..
उसने कहा कि ,
नाम में क्या रखा है ,
मैं जिस्म हूँ !
यहाँ सब जिस्म के लिये आते है ,
और जिस्म से मिलकर जाते है '
नाम से कोई नही मिलता !
सच। इनका अपना वजूद होते हुए भी अपना कोई वजूद नही होता।
इस नाम को सिर्फ़ जिस्म मिलते है ......
क्या इसे भी कभी ;
कोई राम मिलेंगा !!!!
नि:शब्द सा क्या कहूँ इस पर। हमने तो मंटो के जरिए ही जाना था इनका दुख दर्द। और आज आपने फिर से रुबरु करा दिया उस दर्द से। दुआ करते है कि राम मिल जाए।
कल्पना लोक से सीधे ठोस धरातल पर आ कर
ReplyDeleteएक अच्छी कृति रच डाली आपने......
जिंदगी की इस तल्ख़ और नंगी हकीक़त से रूबरू करवा पाने में
सक्षम है आपकी ये कविता .........
इस सभ्य समाज में आज भी कई बुराइयां मुखौटे पहने
हमारी संस्कृति को ख़त्म करने पर हावी हैं .....
जिस्मों को रूह तो जाने कब से छोड़ कर जा चुकी है
खैर .....बधाई स्वीकारें .....
---मुफलिस---
क्या कहूँ....नि:शब्द हूँ...! बस एक लंबी आह है...! बहोत खूबसूरत तरीके से पिरोया है दर्द....!
ReplyDeleteमुझे समझ नहीं आता कि क्यों मंदिरों में देवी की मूर्तियां रखी हैं? क्यों लोग वैष्णों देवी जैसे तीर्थ स्थलों पर जाते हैं? क्यों लोग नवरात्रों में कन्याओं को खाना खिलाते हैं? और फ़िर क्यों हवस का शिकार बनने वाली ऐसी दुखियारियों के लिए इतंज़ार... हां सिर्फ़ इतंज़ार भी "राम" का करते हैं..।
ReplyDeleteविजय जी,
ReplyDeleteबहुत ही हिला देने वाली रचना,,,,,,,
और एक अजीब सी सोच,,,,,,,,,,,,
की जो कोई एकाध राम जैसा है भी... तो... वो उधर क्यूं जायेगा.......???और गया भी तो.......
अगर वो राम आलरेडी शादी शुदा हुआ
तो बेचारा क्या कर लेगा...????
आप तो खैर मुझे जानते हैं.....पर बाकी लोगो से निवेदन है...की ग़लत ना समझे....
" read your poetry...it is one of the best poetry of yours....it has touched the soul of mine.....and felt very low and even helpless for her...."
ReplyDeleteRegards
आज ही आपके कविताओं के ब्लॉग से रूबरू हुआ.भाई वाह,बेहद उम्दा किस्म के नज़्म-कार हैं आप.आपकी क़लम वाजिब अहसासों को शिद्दत और नरमी के साथ पिरोने की काबलियत रखती है.अब से मेरी हाज़िरी आप मुस्तकिल पाएंगे.
ReplyDeleteRespected Vijaya ji,
ReplyDeletePost padh kar kuchh kshanon ke liye stabdh rah gayee.apne aj ke ek katu yatharth ko ujagar kiya hai.ye himmat jutana har kavi naheen kar sakta.
आपकी पोस्ट यहाँ भी है……नयी-पुरानी हलचल
ReplyDeletehttp://nayi-purani-halchal.blogspot.com/
एक सच्चाई को उभारा है आपने.
ReplyDeleteफिल्म चमेली में भी ऐसा ही कुछ दिखाया गया है.
सादर
ऐसी व्यथा पर लिखा है की इस रचना पर बस मनन किया जा सकता है कुछ कहा नहीं जा सकता ..
ReplyDeleteअसह्य कुरूपता समाज की ... समाज का इतना घिनौना रूप पढ़ कर ..एक बेचैनी सी हो गयी ...helplessness feel कर रही हूँ ...!!हाथ जोड़ कर इश्वर से प्रार्थना कर रही हूँ ..उतना ही मेरे बस में है ...!!
ReplyDeleteआभार इस कविता को लिखने के लिए और समाज को एक सोच देने के लिए भी ...!
एक कड़वी सच्चाई समाज की ...दर्द भरी, सोचने को मजबूर करने वाली रचना ...
ReplyDeleteनारी...
ReplyDeleteउठो और ख़ुद को संभाल लो
क्यों किसी राम का इंतजार करती हो
तू तब भी निष्पाप थी जब पथ्थर में चुनवाई गई
तू अब भी निर्दोष हे जब सिर्फ़ ज़िस्म बनाई गई
उठो और खुद को संभाल अब राम न आएगा
शक्ति हे नाम तेरा क्यों सुध बिसराई हे....
शक्ति हे नाम...तेरा क्यों..सुध..बिसराई ..
bhavna ji ,
ReplyDeleteaapka bahut bahut shukirya ji
aapne bahut acchi kavita likh di hai .
aabhar
Vijay